नेम-निष्ठा से व्रतियों ने की खरना पूजा
साहिबगंज : चार दिवसीय नेम निष्ठा का पर्व छठ शनिवार को दूसरे दिन जारी रहा. देर शाम खरना का प्रसाद बनाकर पूजा की. इधर छठ माई के गीत से पूरा शहर गूंज रहा है. पंडित जगदीश शर्मा ने बताया कि पांच नवंबर को खरना, छह नवंबर को पहला अर्घ्य 5:12 बजे व सात नवंबर को […]
साहिबगंज : चार दिवसीय नेम निष्ठा का पर्व छठ शनिवार को दूसरे दिन जारी रहा. देर शाम खरना का प्रसाद बनाकर पूजा की. इधर छठ माई के गीत से पूरा शहर गूंज रहा है. पंडित जगदीश शर्मा ने बताया कि पांच नवंबर को खरना, छह नवंबर को पहला अर्घ्य 5:12 बजे व सात नवंबर को दूसरा अर्घ्य सुबह 6:16 बजे होगा. इसके बाद निस्तार होगा. छठ पूजा को लेकर छठ पर्व करने वाले लोग अपने घरों की रंगाई व साफ-सफाई कर ली गयी है. बिजली घाट, गोपालपुल घाट, पुरानी साहिगबंज घाट, कबूतरखोपी चानन घाट में हजारों श्रद्धालु ने गंगा में स्नानदान किया. इसके बाद गेहूं को धोकर सुखाया.