दारा के अपहरण के 72 घंटे बाद सुराग नहीं

बरहरवा : बरहेट अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी दारा पासवान के अपहरण के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने का लगातार प्रयास तो कर रही है, मगर कोई सफलता अब तक नहीं मिली है. सूत्रों की माने तो अपहरणकर्ता अब फिरौती की रकम 50 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 7:35 AM
बरहरवा : बरहेट अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी दारा पासवान के अपहरण के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने का लगातार प्रयास तो कर रही है, मगर कोई सफलता अब तक नहीं मिली है. सूत्रों की माने तो अपहरणकर्ता अब फिरौती की रकम 50 लाख रुपये से घटाकर 15 लाख रुपये कर दी है. वहीं दारा का अपहरण जिस गैंग ने किया है उस गैंग के मुख्य सरगना की तलाश में पाकुड़ थाना क्षेत्र के सोनाजोरी में सोमवार की देर तक छापेमारी की गयी. मगर अभी तक मुख्य सरगना नहीं पकड़ा गया है. मामले को लेकर पुलिस ने कॉल डिटेल व कुछ अन्य सुराग के आधार पर एक मोबाइल दुकानदार सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है. पुलिस तीनों को सोनाजोरी से गिरफ्तार करने के बाद बरहेट लायी है. जहां उससे पूछताछ चल रही है.
महेशपुर व मालपहाड़ी पर पुलिस की कड़ी नजर : पाकुड़ जिले के महेशपुर व मालपहाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस की कड़ी नजर है. साहिबगंज पुलिस की दो टीम पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र व मालपहाड़ी ओपी के चिह्नित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, अपहरणकर्ता दारा पासवान का अपहरण बरहेट से करने के बाद उसे दो दिनों तक महेशपुर थाना क्षेत्र में एक चिह्नित स्थान पर रखे होने की सूचना है. जहां से पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रेस भी किया है. पुलिस को पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी में भी अपहरणकर्ताओं के छिपे होने की आशंका है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version