लखनऊ के वैज्ञानिकों का दल आज पहुंचेगा साहिबगंज

साहिबगंज : राजमहल और मंडरो में बिखरे पड़े अति दुर्लभ फॉसिल्स के संरक्षण के उद्देश्य से बनने वाले फॉसिल्स पार्क निर्माण का डीपीआर तैयार करने को लेकर बीरबल साहनी पालाबॉटनी रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनउ के वैज्ञानिकों का तीन सदस्यीय दल 10 नवंबर को साहिबगंज पहुंचेगा. ये बातें पर्यावरणविद सह साहिबगंज कॉलेज के भूगर्भशास्त्र के प्राध्यापक डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2016 4:48 AM

साहिबगंज : राजमहल और मंडरो में बिखरे पड़े अति दुर्लभ फॉसिल्स के संरक्षण के उद्देश्य से बनने वाले फॉसिल्स पार्क निर्माण का डीपीआर तैयार करने को लेकर बीरबल साहनी पालाबॉटनी रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनउ के वैज्ञानिकों का तीन सदस्यीय दल 10 नवंबर को साहिबगंज पहुंचेगा. ये बातें पर्यावरणविद सह साहिबगंज कॉलेज के भूगर्भशास्त्र के प्राध्यापक डॉ रंजीत सिंह ने कही.

उन्हाेंने कहा कि वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के साथ दल के सदस्य तीन दिन तक मंडरो, राजमहल व महराजपुर में बिखरे फॉसिल्स का निरीक्षण करेंगे. साथ ही मंडरो व राजमहल में बिखरे फॉसिल्स का रोडमैप तैयार कर जिला प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने बताया कि डीपीआर की रिपोर्ट 15 नवंबर तक सरकार को सौंप दी जाएगी ताकि आगामी बजट में फॉसिल्स पार्क के निर्माण के लिए राशि उपलब्ध हो सके.

Next Article

Exit mobile version