14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत राजस्व कर्मचारी केंदुवा जंगल से बरामद

साहिबगंज/पाकुड़ : बरहेट से अपहृत राजस्व कर्मचारी दारा पासवान को छह घंटे की सफल ऑपरेशन के बाद केंदुआ जंगल से बरामद कर लिया गया. साहिबगंज के एसपी पी मुरुगन के निर्देश पर राजमहल एसडीपीओ अनुदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार की रात्रि 11 बजे से लेकर ऑपरेशन शुरू किया जो लगभग 5 बजे […]

साहिबगंज/पाकुड़ : बरहेट से अपहृत राजस्व कर्मचारी दारा पासवान को छह घंटे की सफल ऑपरेशन के बाद केंदुआ जंगल से बरामद कर लिया गया. साहिबगंज के एसपी पी मुरुगन के निर्देश पर राजमहल एसडीपीओ अनुदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार की रात्रि 11 बजे से लेकर ऑपरेशन शुरू किया जो लगभग 5 बजे तक चला.

सुबह करीब पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के केंदुवा पहाड़ के जंगल से दारा पासवान को सकुशल बरामद कर लिया गया. अपराधियों ने अपहृत राजस्व कर्मचारी को इसी जंगलों में छुपा कर रखा गया था.

10-12 लोगों ने मिलकर किया था अपहरण : इस संबंध में एसपी पी मुरुगन ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में बरामदगी की पूरी कहानी बतायी. एसपी ने बताया कि बरहेट थाना अंतर्गत कोटरामा रोड से राजस्व कर्मचारी दारा पासवान का अपहरण फिरौती के लिये 10-12 अज्ञात अपराधकर्मियों ने किया था. इस छापामारी में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी पुरस्कृत किये जायेंगे. एसपी ने बताया कि अपराधकर्मियों ने अपहृत को छोड़ने के एवज में 50 लाख रुपया फिरौती की मांग उसके परिवार वालों से की थी.
नहीं देने पर अपहृत को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उक्त कांड के उद्भेदन एवं अपहृत का सकुशल बरामदगी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजमहल अनुदीप सिंह, थाना प्रभारी राजमहल, मनोज कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक साहिबगंज
अपहृत राजस्व कर्मचारी…
वैद्यनाथ प्रसाद तथा पुलिस निरीक्षक बोरियो, थाना प्रभारी बरहेट के नेतृत्व में अलग-अलग टीम का गठन कर विभिन्न स्थानों पर छापामारी एवं सूचना का अाकलन किया जा रहा था. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक को प्राप्त सूचना के आलोक में अनुदीप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल एवं मनोज कुमार थाना प्रभारी राजमहल को पाकुड़ जिला में छापामारी के लिए भेजा गया. उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये हिरणपुर थाना अंतर्गत ग्राम केंदुआ जंगल एवं धनजोरा पहाड़ क्षेत्र में रातभर सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें पाकुड़ पुलिस के सहयोग से इस कांड के अपहृत दारा पासवान को सकुशल बरामद किया गया तथा इस घटना में संलिप्त निर्मला मुर्मू व मारुति हेंब्रम को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी बरामद हुआ : अपराधकर्मियों द्वारा घटना में प्रयुक्त किया गया पैंशन प्रो मोटरसाइकिल, घटना में फिरौती के लिये प्रयुक्त किया गया मोबाइल.
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी
डीएसपी अनुदीप सिंह, वैद्यनाथ प्रसाद, बोरियो इंस्पेक्टर दिगंबर मांझी, पाकुड़ इंस्पेक्टर अजीत कुमार, थाना प्रभारी शिवशंकर तिवारी, विनय कुमार सिंह, राजमहल थाना प्रभारी मनोज कुमार, बरहेट थाना प्रभारी राजेश टुडू, कोटालपोखर थाना प्रभारी संजीव कांत मिश्रा, रांगा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास सहित साहिबगंज जिला एवं पाकुड़ जिला का सशस्त्र बल शामिल थे.
अनिल टुडू व ठाकुर मुर्मू की तलाश जारी
राजस्व कर्मचारी के अपहरण मामले में मुख्य भूमिका निभाने वाले अनिल टुडू व ठाकुर मुर्मू की से तलाश जारी है. उपरोक्त दोनों अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अब भी छापेमारी कर रही है.
बरहेट से अपहरण पाकुड़ से बरामद
केंदुआ जंगल को छिपा कर रखा गया अपहर्ताओं ने
राजमहल एसडीपीओ के नेतृत्व में चला छह घंटे तक ऑपरेशन
अपहरण में संलिप्त दो महिला आरोपित गिरफ्तार
दोनों जिले की पुलिस का संयुक्त प्रयास रंग लाया
साहिबगंज एसपी पी मुरूगन के निर्देश पर गठित टीम का नेतृत्व कर रहे राजमहल एसडीपीओ अनुदीप सिंह पाकुड़ एसपी अजय लिंडा से मुलाकात कर पाकुड़ के अपराधी की संलिप्तता बतायी. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी लिंडा ने स्थानीय स्तर पर एक टीम का गठन किया. जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुजूर, एसएस तिवारी,
महेशपुर थाना प्रभारी बिमल कुमार आदि को शामिल किया गया. दोनों जिला के पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ नगर थाना क्षेत्र के सोनाजोड़ी, हिरणपुर थाना क्षेत्र के तोड़ाई में छापेमारी की. यहां से ठाकुर मुर्मू की पत्नी निर्मला को हिरासत में लिया. निर्मला से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेह पर हिरणपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ पहाड़ के जंगलों में सर्च अभियान शुरू की गयी.
दोनों जिलों की…
ऑपरेशन के दौरान जैसे ही केंदुवा जंगल में छुपाये गये स्थान के करीब पुलिस पहुंची वहां से सभी अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वहां से अपहृत श्री पासवान को बरामद किया. साथ ही अपहरण में उपयोग किये गये मोटरसाइकिल (जेएच 16 डी 6753) को भी पुलिस ने बरामद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें