सुविधा संपन्न शहर बनाने का प्रयास : राजेश

साहिबगंज : शहर के पोखरिया मुहल्ला में नगर पर्षद की ओर से पूर्व नगर भवन का निर्माण कराया गया था. नगर पर्षद ने उक्त नगर भवन को सुसज्जित व सुविधा संपन्न भवन 95 लाख की लागत से बनाया है. उक्त भवन पूरी तरह वातानुकूलित है और यह भवन सभी लोगों के लिए भी उपलब्ध कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 4:04 AM

साहिबगंज : शहर के पोखरिया मुहल्ला में नगर पर्षद की ओर से पूर्व नगर भवन का निर्माण कराया गया था. नगर पर्षद ने उक्त नगर भवन को सुसज्जित व सुविधा संपन्न भवन 95 लाख की लागत से बनाया है. उक्त भवन पूरी तरह वातानुकूलित है और यह भवन सभी लोगों के लिए भी उपलब्ध कराया जायेगा. जिसको लेकर मंगलवार को विधिवत नगर पर्षद की ओर से अध्यक्ष राजेश गोंड व उपाध्यक्ष विनिता देवी ने संयुक्त रूप स फीता काट कर उदघाटन किया.

इस मौके पर राजेश गोंड ने बताया कि शहर को सुविधा संपन्न बनाने के लिये नगर पर्षद प्रयासरत है. नगर पर्षद के सभी वार्ड पार्षदों व अधिकारियों के सहयोग से आम जनों के लिये जनहित योजनायें चलायी जा रही है. पहले शहर के अतिक्रमण के मामले को देखते हुये हाट परिसर में डेली मार्केट का निर्माण कराया जायेगा. जिसको लेकर प्रथम चरण में 160 दुकानें बनायी जायेंगी. जिसका टेंडर भी कर दिया गया है. वहीं नगर पर्षद की कर्मचारियों द्वारा हाट परिसर की सफाई व्यवस्था में लगा दिया गया है. शहर में चौक-चौराहों पर अतिक्रमण को समाप्त कर दिया जायेगा.

जिसको लेकर मास्टर प्लान नगर पर्षद ने तैयार कर लिया है. वहीं पार्क को भी जनसुविधाओं को देखते हुये सुसज्जित किया गया है. बच्चों के लिये ट्वाय ट्रेन का भी उद्घाटन नगर पर्षद की ओर से किया गया है. इस अवसर पर सीटी मैनेजर अमर लकड़ा, चेतन भरतिया, शिशु सिन्हा, रोशन देवी, बीबी नूरजहां, फिरदौस तरन्नुम, संगीता देवी, राजेंद्र कुमार पोदार, सुनिता सिन्हा, अरुण कुमार तांती, मर्जिना खातून, शीला देवी, ललन कुमार, नरेश राम, मो निजामुद्दीन, अजीत कुमार शर्मा, प्रेमलता टुडू, त्रिलोचन साह, मधु यादव, आशा देवी, रंजीता देवी, कृष्णा देवी, पूनम किरण चौरसिया, यशोदा देवी, समाजिक कार्यकर्ता प्रेमलाल मंडल, सुनील सिन्हा, बास्कीनाथ यादव, अजमत हुसैन व कर्मचारी अमर कुमार, मनीष कुमार, इमतियाज, राजेंद्र दास, राकेश, रतना कुमारी, सुभाष सिंह, वसीम सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version