हर-हर गंगे से गूंजा गंगा घाट

आस्था . कार्तिक पूर्णिमा पर मां गंगा महाआरती का आयोजन राजमहल : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राजमहल कला भारती के द्वारा शहर के महाजनटोली उत्तरवाहिनी गंगा में गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. पुरोहित विश्वजीत पांडे के द्वारा विधि-विधान के साथ पूजन संकल्प, गंगा पूजन व गंगा महाआरती की गयी. मां गंगा की आरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 4:06 AM

आस्था . कार्तिक पूर्णिमा पर मां गंगा महाआरती का आयोजन

राजमहल : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राजमहल कला भारती के द्वारा शहर के महाजनटोली उत्तरवाहिनी गंगा में गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. पुरोहित विश्वजीत पांडे के द्वारा विधि-विधान के साथ पूजन संकल्प, गंगा पूजन व गंगा महाआरती की गयी. मां गंगा की आरती पंचोपचार से की गयी. आरकेबी के सदस्यों द्वारा शहर के विभिन्न मुहल्ले में दीप वितरण किया गया था. गंगा तट पर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में श्रद्वालुओं ने उपरोक्त दीप को मां गंगा की
आरती के उपरांत उत्तरवाहिनी गंगा में दान किया. पुरा क्षेत्र हर-हर गंगे की जयकारे से गुंजामय हो गया. आरकेबी के सदस्यों ने मौके पर उपस्थित श्रद्वालुओं व शहरवासियों से गंगा की निर्मल व अविरल धारा बनाये रखने के लिए तट को स्वच्छ व जल में गंदे सामग्री के प्रवाह करने पर रोक लगाने की अपील की. मौके पर तालझारी बीडीओ धीरज प्रकाश, रतन राय, प्रदीप अग्रवाल, भुदेव कुमार, सुदीप अग्रवाल, गगन बापू, मिठुन पांडे, लखन पंडित, छट्ठू प्रसाद, अरविंद कुमार, काली राय, गौरव भारती, विशाल राय, अमित दास सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version