बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

राजमहल-उधवा एनएच 80 पर ट्रक ने कुचला मामा घर आया था निजामुद्दीन राजमहल : राजमहल-उधवा एनएच 80 पर थाना क्षेत्र के मनसिंहा गांव के समीप बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे अनियंत्रित ट्रक ने एक 11 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृत बालक हसनटोला निवासी निजामुद्दीन शेख (11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 5:49 AM

राजमहल-उधवा एनएच 80 पर ट्रक ने कुचला

मामा घर आया था निजामुद्दीन
राजमहल : राजमहल-उधवा एनएच 80 पर थाना क्षेत्र के मनसिंहा गांव के समीप बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे अनियंत्रित ट्रक ने एक 11 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृत बालक हसनटोला निवासी निजामुद्दीन शेख (11 वर्ष) का पुत्र था. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. विरोध मेें ग्रामीणों व परिजनों ने एनएच 80 को जाम कर दिया. ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार होने में सफल रहा.
बच्चे की मौत…
घटना की सूचना मिलते ही एसआइ श्लोक सिंह, एएसआइ सुरेंद्र उरांव सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराया. लगभग तीन घंटे तक एनएच 80 पथ जाम रहा.
मां के साथ मामा घर आया था निजामुद्दीन : ट्रक की चपेट में आने से मृतक निजामुद्दीन शेख अपनी मां के साथ मामा घर मनसिंहा में रिश्तेदार के पार्थिव शरीर को देखने आया था. लौट कर घर जाने के क्रम में सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान राजमहल से उधवा की ओर जा रही अनियंत्रित ट्रक (डब्लू 65ए/2101) की चपेट में आने से मौत हो गयी.
कहते हैं थाना प्रभारी
ग्रामीणों व परिजनों को समझा- बुझाकर सड़क से जाम हटाया गया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है. ट्रक चालक राधानगर थाना के समीप ट्रक लगाकर फरार हो गया. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
मनोज कुमार, थाना प्रभारी

Next Article

Exit mobile version