मिर्जाचौकी के ग्रामीणों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
साहिबगंज : मिर्जाचौकी में पिछले दिनों टिवंकल भगत के पुत्र की मौत ट्रक के चपेट में आने के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा ट्रक व चेकनाका एवं रायफल, गोली जला देने के मामले में मिर्जाचौकी थाना में दर्ज कांड संख्या 66/16 में सात लोगाें के नाम दर्ज होने पर गुरुवार को टिवंकल भगत, अशोक भगत, राम […]
साहिबगंज : मिर्जाचौकी में पिछले दिनों टिवंकल भगत के पुत्र की मौत ट्रक के चपेट में आने के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा ट्रक व चेकनाका एवं रायफल, गोली जला देने के मामले में मिर्जाचौकी थाना में दर्ज कांड संख्या 66/16 में सात लोगाें के नाम दर्ज होने पर गुरुवार को टिवंकल भगत, अशोक भगत, राम विलाश, ललिता देवी सहित कई सदस्यों ने एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा. सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी पर असमाजिक तत्वों के द्वारा चेकनाका को आग लगा दिया था.
चेकनाका पर गाड़ी पास कराने में कठिनाई उत्पन्न होती थी. इन्हीं कठिनाई के कारण दलाल माफिया द्वारा आग की घटना को अंजाम दिया गया. मेरे परिवार श्राद क्रम में गमगीन है. मेरे परिवार एवं मित्रों को झूठे मुकदमे में फंसा कर तंग किया जा रहा है. कुछ लोगाें द्वारा निर्दोष व्यक्ति को फंसाया जा रहा है. मिर्जाचौंकी की जनता को इस निर्मम कांड में गहरा आघात पहुंचा है. इसकांड की आड़ में व्यक्तिगत रंजीश निकालने का प्रयास कर रहे हैं. एसपी से निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं करने की अनुरोध किया है. इसकी प्रति मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईजी, डीआईजी दुमका को भी दी गई है.