एक एएसआइ सहित छह पुलिस कर्मी को एसपी ने किया निलंबित
साहिबगंज : एसपी पी मुरूगन ने लगातार दूसरे दिन गुरूवार को भी एक एएसआइ सहित छह पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पहले बरहरवा के रिसोड़ मोड़ व बाद में मिर्जाचौकी चेकनाका में अवैध वसूली की शिकायत मिली थी. निरीक्षण के बाद सही पाया गया. जिसके तहत मिर्जाचौकी में तैनात […]
साहिबगंज : एसपी पी मुरूगन ने लगातार दूसरे दिन गुरूवार को भी एक एएसआइ सहित छह पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पहले बरहरवा के रिसोड़ मोड़ व बाद में मिर्जाचौकी चेकनाका में अवैध वसूली की शिकायत मिली थी. निरीक्षण के बाद सही पाया गया. जिसके तहत मिर्जाचौकी में तैनात सअनि चंद्रभूषण चौधरी,
हवलदार सूरज कंचन टुडू, आरक्षी विरेंद्र यादव, कमलेश झा, रविशंकर कुमार, धर्मेंद्र कुमार को कार्य में लापरवाही व कर्तव्य हीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है. पुलिस पदाधिकारी के निलंबन की खबर से चेकनाका में तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के होश उड़े हुए हैं.