ओवरलोड किया तो भरेंगे जुर्माना

रिसौड़ चेकनाका पर एसपी की कार्रवाई के बाद कर्मियों में हड़कंप पूरी सावधानी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं तैनात पर्यवेक्षक व कर्मी 14 व 15 नवंबर की सीसीटीवी फुटेज निकालने में जुटी पुलिस बरहरवा : एनएच 80 रिसौड़ चेकनाका पर एसपी पी मुरूगन द्वारा बीते दिनों जब्त 18 ओवरलोडेड ट्रक मामले में बरहरवा थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 6:25 AM

रिसौड़ चेकनाका पर एसपी की कार्रवाई के बाद कर्मियों में हड़कंप

पूरी सावधानी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं तैनात पर्यवेक्षक व कर्मी
14 व 15 नवंबर की सीसीटीवी फुटेज निकालने में जुटी पुलिस
बरहरवा : एनएच 80 रिसौड़ चेकनाका पर एसपी पी मुरूगन द्वारा बीते दिनों जब्त 18 ओवरलोडेड ट्रक मामले में बरहरवा थाना पुलिस ने सभी ट्रकों की सूची बनाकर जुर्माना वसूलने हेतु खनन विभाग को लिखा है. जब्त सभी ट्रकों से खनन विभाग जुर्माना वसूलने के बाद उसकी कॉपी बरहरवा थाना को भेजेगा. इसके बाद ही सभी ट्रक मुक्त किये जायेंगे. इधर एसपी द्वारा चेकनाका पर की गयी कार्रवाई से चेकनाका पर तैनात पर्यवेक्षक व पुलिस कर्मी में हड़कंप मचा है. अब पर्यवेक्षक भी चेकनाका पर पूरी सावधानी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं.
एसपी के निर्देश पर 14 व 15 नवंबर की सीसीटीवी फुटेज जुगाड़ करने में बरहरवा थाना पुलिस लग गयी है. सीसीटीवी एक्सपर्ट बुलाये जाने के बाद फुटेज एकत्रित किया जायेगा. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और कई लोगों के उपर गाज गिरने की संभावना है.
अवैध वसूली पर एसपी की सख्ती
चेकनाका पर कई लोगों की लगातार पड़ती है ड्यूटी
रिसौड़ चेकनाका पर तैनात पर्यवेक्षक की ड्यूटी उपायुक्त की गोपनीय शाखा से बांटी जाती है. तय नियमावली के अनुसार जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की ड्यूटी अल्टरनेट लगाये जाने का आदेश तत्कालीन उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने दिया था. गोपनीय शाखा से ही बरहरवा, पतना, उधवा, बरहेट, साहिबगंज प्रखंडों के कुछ पर्यवेक्षक की ड्यूटी चेकनाका पर लगातार दी गयी है. आखिर क्या कारण है कि कुछ चुनिंदा पर्यवेक्षक को चेकनाका पर लगातार ड्यूटी दी गयी. यह अपने आप में एक सवाल है. इस मामले को लेकर अब तक रिसौड़ चेकनाका की जारी सूची की जांच होनी चाहिए.
क्या कहते हैं उपायुक्त : उपायुक्त डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि चेकनाका के मामले की गंभीरता से जांच की जायेगी. अगर जांच में कोई दोषी पाये जाते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version