नगर थाना के सामने वाहन जांच करते पुलिसकर्मी.
साहिबगंज : एसपी के निर्देश पर जिला मुख्यालय के नगर थाना के सामने सअनि प्रवीण झा, एस कुमार के नेतृत्व में शनिवार को 67 चार पहिया व 82 दो पहिया वाहनों की जांच की. बड़े वाहन के कागजात के अलावा डिक्की व दो पहिये वाहन के डिक्की की जांच की गयी.
वहीं जिरवाबाड़ी ओपी थाना के सामने भी एनएच 80 पर ओपी थाना प्रभारी एलबी यादव के नेतृत्व में मोटरसाइकिल जांच अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी एलबी यादव ने बताया कि जांच अभियान में 30 दो व चार पहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गयी.