नि:शक्त छात्रा के साथ दुष्कर्म
साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज कैरेज विभाग में कार्यरत सेक्शन सीनियर इंजीनियर अशोक मंडल पर कैरेज विभाग की चतुर्थ वर्गीय महिला कर्मचारी ने अपनी 14 वर्षीय नि:शक्त पुत्री मीना कुमारी (काल्पनिक नाम) के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगायी है. पीड़िता की मां ने बताया कि कैरेज विभाग के सेक्शन सीनियर इंजीनियर अशोक […]
साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज कैरेज विभाग में कार्यरत सेक्शन सीनियर इंजीनियर अशोक मंडल पर कैरेज विभाग की चतुर्थ वर्गीय महिला कर्मचारी ने अपनी 14 वर्षीय नि:शक्त पुत्री मीना कुमारी (काल्पनिक नाम) के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगायी है.
पीड़िता की मां ने बताया कि कैरेज विभाग के सेक्शन सीनियर इंजीनियर अशोक मंडल पटेल चौक स्थित क्वार्टर संख्या 183 ए में रहता है. मेरी बच्ची यमुना दास बालिका उच्च विद्यालय की कक्षा 10 की छात्र है. उसके यहां संध्या समय ट्यूशन पढ़ने जाती थी. 11 फरवरी की शाम को मेरी पुत्री का फोन आया कि अशोक चाचा मेरे साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं. तब मैं अशोक के क्वार्टर पहुंच कर उसको भला बुरा कह कर अपनी बच्ची को अपने साथ लेकर घर चली आयी.
घटना के बाद उसने अपने विभाग के पदाधिकारियों को घटना की सूचना दी. कर्मचारी यूनियन के लोग जुटे और सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने आरोपी अशोक को गिरफ्तार किया.
इस साल मैट्रिक की परीक्षा देगी पीड़िता
पीड़िता मीना कुमारी (काल्पनिक नाम) की मां ने बतायी कि इसी वर्ष उसकी पुत्री मैट्रिक की परीक्षा देगी. परीक्षा की तैयारी को लेकर उसकी पुत्री मीना आरोपी अशोक के यहां ट्यूशन पढ़ने जाती थी. हमें क्या पता था कि जिसे मेरी पुत्री चाचा कहती है, उसी के साथ गलत कार्य कर बैठेंगे.
यूनियन के दबाव में हुआ आरोपित गिरफ्तार
नि:शक्त बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में गुरुवार को एएमइ कार्यालय में मामले को पैसा देकर रफा-दफा करने का प्रयास चल रहा था. वरीय पदाधिकारी पीड़िता की मां को पैसे देकर मामले को दबाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन यूनियन के लोगों के दबाव में पीड़िता की मां ने हौसला दिखाते हुए मामला दर्ज करवाने को राजी हुई.
‘‘ मौखिक सूचना पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपित पर कार्रवाई की जायेगी.
– विवेकानंद सिंह, नगर थाना प्रभारी, साहिबगंज
‘‘ हमसें कुछ गलती हुई है. पीड़िता की मां ने हमें कई बार फंसाने की बात कही थी. वह जो मांगती थी, हम देते थे. इस बार उसने जो मांग की, उसे हम नहीं दिये. इसी का नतीजा सामने है.
– अशोक मंडल, सेक्शन सीनियर इंजीनियर, रेलवे कैरेज विभाग, साहिबगंज