मुखिया ने की शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग

बीडीओ व बीइइओ को सौंपा ज्ञापन बेडोडंडी दो वर्षों से छात्रवृत्ति नहीं बांटने का है आरोप उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़िया बंद रहने का है मामला बोरियो : बांझी संथाली मुखिया स्टीफन मुर्मू ने बीडीओ आशीष मंडल व बीइइओ प्रफुल सिंह को ज्ञापन देकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक राजकुमार भगत एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बेडोडंडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 6:20 AM

बीडीओ व बीइइओ को सौंपा ज्ञापन

बेडोडंडी दो वर्षों से छात्रवृत्ति नहीं बांटने का है आरोप
उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़िया बंद रहने का है मामला
बोरियो : बांझी संथाली मुखिया स्टीफन मुर्मू ने बीडीओ आशीष मंडल व बीइइओ प्रफुल सिंह को ज्ञापन देकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक राजकुमार भगत एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बेडोडंडी में पदस्थापित शिक्षक गौतम कुमार भगत, सहायक रेणु जायसवाल कार्रवाई करने की मांग की है. ज्ञापन में जिक्र है कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की. दोनों विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक कई दिनों से विद्यालय संचालन नहीं किया.
साथ ही बेडोडंडी विद्यालय में नामांकित बच्चों को पिछले दो वर्षों से छात्रवृति दी गयी. शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया व रसोइघर का निर्माण कार्य वर्षों से लंबित है. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़िया 15 अगस्त के झंडोतोलन के पश्चात आज तक नहीं खोला गया. मुखिया स्टीफन मुर्मू ने कहा कि ज्ञापन के आलोक पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं हुई तो मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद में की जायेगी. इधर बोरियो बीडीओ आशीष मंडल ने बताया कि मामले की जांच हेतु बीइइओ को निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version