सीएनटी-एसपीटी एक्ट पास होने पर भाजपा ने मनायी खुशी

गांधी चौक पर पटाखे छोड़ते व मिठाई बांटते भाजपा कार्यकर्ता. रघुवर सरकार के एेतिहासिक फैसले का स्वागत किया साहिबगंज : सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन विधेयक पास होने पर गुरुवार को स्थानीय गांधी चौक पर भाजपा व युवा मोरचा के कार्यकताओं ने वरीय नेता सह सेवानिवृत सैनिक गोपाल यादव के नेतृत्व में पटाखें फोड़ मिठाई बांटी. सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 5:49 AM

गांधी चौक पर पटाखे छोड़ते व मिठाई बांटते भाजपा कार्यकर्ता.

रघुवर सरकार के एेतिहासिक फैसले का स्वागत किया
साहिबगंज : सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन विधेयक पास होने पर गुरुवार को स्थानीय गांधी चौक पर भाजपा व युवा मोरचा के कार्यकताओं ने वरीय नेता सह सेवानिवृत सैनिक गोपाल यादव के नेतृत्व में पटाखें फोड़ मिठाई बांटी. सभी लोग रघुवर सरकार के एेतिहासिक फैसले का स्वागत किया. इसके पूर्व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खुशी का इजहार किया.
मौके पर उपाध्यक्ष श्री निवास यादव, रामानंद साह, गोपाल यादव, युवा अध्यक्ष मनोज पासवान, महामंत्री सुनील सिंह, सनील यादव उर्फ टाइगर, पंकज चौधरी, रंजन पांडेय, अवधेश कुमार, अरविंद गुप्ता, पंकज कुमार, विनोद चौधरी , गौतम यादव, निर्मल यादव, संजय कुमार, लाली मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version