विपक्ष का बाजार बंदी आज
राजमहल : सीएनटी व एसपीटी एक्ट के विरोध में कांग्रेस कमेटी व झामुमो द्वारा झारखंड बंदी के आह्वान पर राजमहल बाजार भी शुक्रवार को बंदी कराया जायेगा. इसकी जानकारी कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मो आजार व झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मो हसन व एमएस बेचन ने दी. पतना. सीएनटी-एसपीटी में संसोधन के विरोध में शुक्रवार […]
राजमहल : सीएनटी व एसपीटी एक्ट के विरोध में कांग्रेस कमेटी व झामुमो द्वारा झारखंड बंदी के आह्वान पर राजमहल बाजार भी शुक्रवार को बंदी कराया जायेगा. इसकी जानकारी कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मो आजार व झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मो हसन व एमएस बेचन ने दी.
पतना.
सीएनटी-एसपीटी में संसोधन के विरोध में शुक्रवार को झामुमो द्वारा झारखंड बंद के आह्वान को लेकर पतना प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख जाकिर शेख ने बताया कि पार्टी द्वारा बुलाये गये बंद का असर पतना प्रखंड में अभूतपूर्व होगा. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के सभी चौक-चौराहे पर आवागमन बंद किया जायेगा. कहा, भाजपा सरकार आदिवासी व मूलवासी के हितों की अनदेखी कर रही है. झामुमो ऐसा नहीं होने देगा.