विपक्ष द्वारा बुलाया बंद बरहेट में असरदार
बरहेट : सीएनटी व एसपीटी सक्ट में संसोधन के खिलाफ शुक्रवार को विपक्ष के झारांड बंद के आह्वान पर आदिवासी संगठनों, झामुमो, झाविमो सहित अन्य राजनीति पाटियों के समर्थकों द्वारा बरहेट बंद कराया गया.बंद समर्थकों ने आवागमन ठपकरने के लिये प्रखंड क्षेत्र के बरहेट बाजार, षिवगादी चैक, बरहेट स्थित साहेबगंज बस स्टैंड, पेटखासा, हडवाडीह, बरमसिया, […]
बरहेट : सीएनटी व एसपीटी सक्ट में संसोधन के खिलाफ शुक्रवार को विपक्ष के झारांड बंद के आह्वान पर आदिवासी संगठनों, झामुमो, झाविमो सहित अन्य राजनीति पाटियों के समर्थकों द्वारा बरहेट बंद कराया गया.बंद समर्थकों ने आवागमन ठपकरने के लिये प्रखंड क्षेत्र के बरहेट बाजार, षिवगादी चैक, बरहेट स्थित साहेबगंज बस स्टैंड, पेटखासा, हडवाडीह, बरमसिया, रघुनाथपुर, रक्सीमोड के समीप बांस कुर्सी टायर लगाकर बरहरवा, शिवगादी, गोड्डा, दुमका साहेबगंज जाने वाली सडकों को बंद कर दिया. जिससे आवागमन पुरी तरह बाधित रहा. बंद को सफल बनाने के लिये जुलूस तीन-चार दलों में चल रहा था. और सभी के हाथों में पारंपरिक हथियार थे. जुलूस के नेतृत्व में झामुमो के राजाराम मरांडी, मुजीव रहमान, बलू सोरेन, सुनीराम हांसदा व अन्य कर रहे थे.वहीं जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू के नेतृत्व में भी एक जुलूस शिवगादी चैक से नगाडे के साथ निकला. जो सभी प्रमुख सडकों से गुजरा. बंद समर्थक जुलूस के दौरान सरकार विरोधी व भाजपा विरोधी नारे भी लगा रहे थे. और साथ ही सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संसोधन को वापस लेने की मांग भी कर रहे थे.
राहगीरों को सडक जाम से झेलनी पड़ी परेशानी
गोड्डा, साहिबगंज के अलावे अन्य स्थानों से आ जा रहे यात्रियों को बंद के कारण जहां-तहां रास्ते में ही गाडी छोडना पडा, इसके कारण सामानों के अलावे छोटे बच्चे को लेकर पैदल सफर करने को विवश रहे.बंद समर्थकों का जुलूस लगातार बाजार में घुमता रहा. तथा बाजार की सभी दुकानों के साथ-साथ शुक्रवार को लगने वाली हाट को भी बंद कराया. इस दौरान सभी स्कूलों को भी बंद कराया गया. बंद के दौरान बरहेट बीडीओ राजीव कुमार, पुलिस निरीक्षक दिगंबर मांझी, थाना प्रभारी राजेष टुडू गश्त करते नजर आये.
जुलूस के निशाने पर रहा भाजपा का झंडा व पोस्टर
जुलूस बाजार के सभी मुख्य सडकों से गुजरते हुए सडक किनारे लगे भाजपा के झंडों के अलावे मंत्री लुईस मरांडी, अनंत ओझा, हेमलाल मुर्मू आदि नेताओं के पोस्टर को नोंच फेंका.