बरहेट में जमकर हुई लूटपाट

बरहरवा : बंद के दाैरान बरहेट में सबसे पहले भीड़ हाट परिसर में घुसकर सब्जी विक्रेताहेमंत साह, हृदन साह, राहुल साह, विष्णु साह, मंगल साह, कृष्णा भगत आदि के दुकानों में लूटपाट मचाया. इस दौरान दुकान से नकद व अन्य कीमती सामान भी लूट लिये. हाट में मछलीविक्रेता मणि केवट, रोहित केवट, शिवनारायण केवट, उत्तम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 7:24 AM
बरहरवा : बंद के दाैरान बरहेट में सबसे पहले भीड़ हाट परिसर में घुसकर सब्जी विक्रेताहेमंत साह, हृदन साह, राहुल साह, विष्णु साह, मंगल साह, कृष्णा भगत आदि के दुकानों में लूटपाट मचाया.
इस दौरान दुकान से नकद व अन्य कीमती सामान भी लूट लिये. हाट में मछलीविक्रेता मणि केवट, रोहित केवट, शिवनारायण केवट, उत्तम केवट, अबील केवट के साथ भी लूटपाट किया. उसकी मछली का हंडी भी तोड दिया. जिसके बाद भीड़ बरहेट बाजार की ओर गयी. जहां कुछ दुकानों में तोड़-फोड़ करना शुरू किया. इसके बाद बाजार के लोग भी एकजुट हो गये. जमा भीड़ को खदेड़ने लगे. हाट करने आये भोगनाडीह के मजीबूर अंसारी (28), सुमन चंद्र सहित लगभग आधा दर्जन लोगों को लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया.
राहगीरों को भी नहीं बख्शा
बंद समर्थकों की भीड़ बरहेट बाजार में घुसते ही राहगीरों को भी पीटा. इस दौरान एक बोलेरो का कांच भी फोड़ दिया. इससे एक महिला भी घायल हो गयी. बरहेट बाजार की सड़कों पर भगदड़ की स्थिति रही.

Next Article

Exit mobile version