मद्य निषेध दिवस पर अभाविप ने चलाया नशामुक्त अभियान

राजमहल : मद्य निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर व कॉलेज इकाई की ओर से नशामुक्त अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व एसएफडी के प्रांत सह संयोजक गगन बापू ने किया. इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बीएलएनएल बोहरा महाविद्यालय में छात्रों को नशा से होने वाली बीमारियों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 2:58 AM

राजमहल : मद्य निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर व कॉलेज इकाई की ओर से नशामुक्त अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व एसएफडी के प्रांत सह संयोजक गगन बापू ने किया. इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बीएलएनएल बोहरा महाविद्यालय में छात्रों को नशा से होने वाली बीमारियों व उसके परिणाम के बारे में बताया. साथ ही नशा न करने की सलाह दी. कार्यकर्ताओं ने शहर के तीनपहाड़ मोड़ सहित अन्य चौक-चौराहों पर भी लोगों को नशामुक्त वातावरण बनाने की अपील की. इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरव भारती, कॉलेज अध्यक्ष सूरज राय, आदित्य प्रताप, सुमन कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version