शराबबंदी को लेकर निकाली जागरूकता रैली
28 नवंबर को बांझी से शुरू होगा आंदोलन लोगों से संपर्क कर शराब का प्रयोग नहीं करने की अपील बोरियो : सोना संथाल समाज समिति के बैनर तले क्षेत्र में शराबबंदी को लेकर बिरेंद्र मुर्मू के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली बांझी संथाली गांव से निकल कर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते […]
28 नवंबर को बांझी से शुरू होगा आंदोलन
लोगों से संपर्क कर शराब का प्रयोग नहीं करने की अपील
बोरियो : सोना संथाल समाज समिति के बैनर तले क्षेत्र में शराबबंदी को लेकर बिरेंद्र मुर्मू के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली बांझी संथाली गांव से निकल कर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुये लोगों से जनसंपर्क किया. जानकारी के मुताबिक सोना संथाल समाज समिति, बांझी परगना सरदार संघ व पंचायत प्रतिनिधियों ने शराब बंदी को लेकर 28 नवंबर से बांझी से आंदोलन की शुरूआत करेगी. मौके पर मुखिया स्टीफन मुर्मू, ताला हांसदा, पकु टुडू, सिंघरा टुडू, प्रबोद हांसदा, विजय मरांडी, दिलीप हांसदा, बेटका मुर्मू, होपनमय किस्कू, मताल हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे.