गरम कपड़ों से पट गया बाजार

मौसम. ठंड के दस्तक देते ही ऊंनी कपड़ों की खरीदारी हुई तेज बाजार में लुधियाना व दिल्ली के जैके व वर्द्धमान के ऊंन की मांग बाजार में अधिक देखी जा रही है. गरम कपड़ा खरीदने के लिए बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी. वहीं शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता हे. साहिबगंज : जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 5:17 AM

मौसम. ठंड के दस्तक देते ही ऊंनी कपड़ों की खरीदारी हुई तेज

बाजार में लुधियाना व दिल्ली के जैके व वर्द्धमान के ऊंन की मांग बाजार में अधिक देखी जा रही है. गरम कपड़ा खरीदने के लिए बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी. वहीं शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता हे.
साहिबगंज : जिले में ठंड के दस्तक देते ही एक तरफ शाम होते ही बाजारों में सन्नाटा पसर गया है. वहीं गरम कपड़ों की दुकानें बाजार में सज गयी है. कश्मीरी शॉल व लुधियाना के जैकेट की डिमांड अधिक देखी जा रही है. दुकानदार रवि कुमार ने बताया कि इस बार मार्केट में जैकेट 400 रुपये से चार हजार रुपये तक का व स्वेटर 400 रुपये से 2000 रुपये तक का उपलब्ध है. इसके अलावा उनी टोपी, कांडिगन, दास्ताना, मौजा, मफलर, बंडी भी मार्केट में जमकर बिक्री हो रही है.
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं उन की खरीदारी स्वेटर व कांडिगन व अन्य समान बनाने के लिये जोर-शोर से कर रही है. उन विक्रेता राजेश कुमार ने बताया कि लुधियान का उन 350 रुपये से 600 रुपये की दर से व वर्द्धवान कंपनी का उन 650 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है.
लुधियाना के जैकेट की अधिक डिमांड
गिजर, रूम हीटर की बढ़ी मांग
ठंड से बचने के लिए लोगों में रूम हीटर व वाटर हीटर की मांग बढ़ गयी है. दुकानदार बालकृष्ण ने बताया कि बाजारों में सभी कंपनी व सभी रेंज में गिजर, रूम हीटर व वाटर हीटर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि ठंड बढने से गिजर, रूम हीटर व वाटर हीटर की बिक्री बढ़ी है.

Next Article

Exit mobile version