शादी समारोह में मारपीट एक दर्जन लोग घायल
मटका पूजन के दौरान किसी बात को लेकर दो परिवार के लोग उलझे तालझारी : थाना क्षेत्र के महाराजपुर में शादी समारोह के दौरान मंगलवार की रात्रि दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट व पत्थरबाजी हुई. जिसमें दोनों पक्ष से 12 लोग घायल हो गये. मामले की सूचना मिलते ही राजमहल इंस्पेक्टर व तालझारी थाना […]
मटका पूजन के दौरान किसी बात को लेकर दो परिवार के लोग उलझे
तालझारी : थाना क्षेत्र के महाराजपुर में शादी समारोह के दौरान मंगलवार की रात्रि दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट व पत्थरबाजी हुई. जिसमें दोनों पक्ष से 12 लोग घायल हो गये. मामले की सूचना मिलते ही राजमहल इंस्पेक्टर व तालझारी थाना प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह सह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. श्री सिंह ने बताया कि महाराजपुर के दुखु महतो के घर में मटका पूजन चल रहा था.
इसी दौरान दो परिवारों में किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट व पत्थरबाजी होने लगी. मौके पर पहुंच कर दोनों पक्ष को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया गया. पत्थरबाजी के दौरान मोटसाइकिल व चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. मामले को लेकर दोनों पक्षों द्वारा लिखित आवेदन थाना पुलिस को दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.