एसडीओ ने रिसौड़ चेकनाका पर पकड़े दो ओवरलोडेड ट्रक

बरहरवा : अनुमंडल पदाधिकारी चिंटु दोरांय बुरू ने बरहरवा एनएच-80 रिसौड़ चेकनाका के समीप दो ओवरलोडड ट्रक को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार पतना क्रशर से ट्रक एनएल01एन4642 व एनएल 01एन4643 क्षमता से अधिक चिप्स लेकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था. इसी दौरान एसडीओ की जांच के क्रम में पकड़ा गया. एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 5:52 AM

बरहरवा : अनुमंडल पदाधिकारी चिंटु दोरांय बुरू ने बरहरवा एनएच-80 रिसौड़ चेकनाका के समीप दो ओवरलोडड ट्रक को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार पतना क्रशर से ट्रक एनएल01एन4642 व एनएल 01एन4643 क्षमता से अधिक चिप्स लेकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था. इसी दौरान एसडीओ की जांच के क्रम में पकड़ा गया. एसडीओ चिंटु दोरांय बुरू ने बताया कि ओवरलोडड ट्रकों से जुर्माना वसूलने के बाद ही छोड़ा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version