उधवा : प्रखंड क्षेत्र के जोंका पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि ने अंचलाधिकारी यामुन रविदास को एक आवेदन समर्पित किया. जिसमें जोंका पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर किये जाने के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है
बताते चलें कि बीते 22 सितंबर 2016 के अंक में स्वास्थ्य केंद्र में मवेशी फरमा रहे आराम नामक शीर्षक प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से अवैध कब्जा हटाने की मांग की परंतु अब तक ये मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है. शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर अंचलाधिकारी यामुन रविदास से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है.