कोहरे ने रोकी ट्रनों की रफ्तार
साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के लूप रेलखंड पर सोमवार को कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन कुहासे के कारण विलंब से चली. 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल रद्द रही. स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल जो सोमवार को रात 9:37 बजे साहिबगंज आती है. ट्रेन सोमवार को दोपहर 12 बजे तक […]
साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के लूप रेलखंड पर सोमवार को कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन कुहासे के कारण विलंब से चली. 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल रद्द रही. स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि 14056 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल जो सोमवार को रात 9:37 बजे साहिबगंज आती है. ट्रेन सोमवार को दोपहर 12 बजे तक किउल नहीं आयी थी.
वहीं 13414 डाउन फरक्का एक्सप्रेस जिसका निर्धारित समय सुबह 4:30 बजे है. दोपहर 12 बजे तक किउल नहीं आयी थी. समय पर रैक नहीं पहुंचने के कारण 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल को रद्द कर दी गयी है. कोहरे के कारण पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भी विलंब से हुआ.