जनसंवाद की शिकायत नहीं निबटे पदाधिकारियों ने जतायी नाराजगी
साहिबगंज : समाहरणालय स्थित झारनेट कक्ष में जनसंवाद में साहिबगंज जिला की खराब स्थिति होने के कारण कई विभागों के सचिव ने साहिबगंज के पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी. इस संबंध में नोडल पदाधिकारी अनमोल सिंह ने बताया कि पुलिस साहिबगंज कार्यपालक, बरहेट बीडीओ, बरहेट सीओ, डीएसडब्लू, पीएचइडी सहित अन्य विभाग की स्थिति काफी चिंता जनक […]
साहिबगंज : समाहरणालय स्थित झारनेट कक्ष में जनसंवाद में साहिबगंज जिला की खराब स्थिति होने के कारण कई विभागों के सचिव ने साहिबगंज के पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी. इस संबंध में नोडल पदाधिकारी अनमोल सिंह ने बताया कि पुलिस साहिबगंज कार्यपालक, बरहेट बीडीओ, बरहेट सीओ, डीएसडब्लू,
पीएचइडी सहित अन्य विभाग की स्थिति काफी चिंता जनक है. जिस पर सचिव सुनील वरणवाल ने सभी विभागाें के पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी और शिकायतों के अविलंब निबटारा का निर्देश दिया. हालांकि जनसंवाद में कोई सवाल नहीं पूछा गया. वीसी में एसी अनमोल कुमार सिंह, डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, पीएचईडी कार्यपालक अनिल कुमार, डीएसई जयगोविंद सिंह सहित सभी बीडीओ व सीओ उपस्थित थे.