समिति के सदस्यों ने लोगों से की शराब नहीं बेचने की अपील
मंगलवार को विरोध करते समिति सदस्य, शराब बेचने के लिये मना करते लोग. ... पिल्चु बुड़ी मेले में बंद रहेगी शराब की बिक्री आदिवासी समाज के लोगों ने बैठक कर लिया निर्णय पतना : रांगा थाना के समीप ‘पिल्चु हड़ाम, पिल्चु बुड़ी’ मेला के आयोजन को लेकर आदिवासी समाज के लोगों की बैठक पंचायत समिति […]
मंगलवार को विरोध करते समिति सदस्य, शराब बेचने के लिये मना करते लोग.
पिल्चु बुड़ी मेले में बंद रहेगी शराब की बिक्री
आदिवासी समाज के लोगों ने बैठक कर लिया निर्णय
पतना : रांगा थाना के समीप ‘पिल्चु हड़ाम, पिल्चु बुड़ी’ मेला के आयोजन को लेकर आदिवासी समाज के लोगों की बैठक पंचायत समिति सदस्य रांगा चार्लेस सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इसमें लौ वीर बैसी के सदस्य सह पूर्व जिप अध्यक्ष रामकृष्ण सोरेन उपस्थित हुए. बैठक में आगामी 17 व 18 दिसंबर को आयोजित होनेवाले मेला के सफल संचालन में एक कमेटी का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चार्लेस सोरेन, सचिव अभिराम मालतो, सदस्य स्तानिस मरांडी,
सागराम हेंब्रम, सिदो, दुल्ला, मुंशी मुर्मू, इश्वर मरांडी आदि को चुना गया. बैठक में निर्णय लिया कि मेले में दारू, हड़िया, ताड़ी साथ ही किसी प्रकार की नशीली सामान की बिक्री बंद रहेगी. जो लोग पकड़े जायेंगे उन पर कार्रवाई भी की जायेगी. मौके पर लखन हेंब्रम, जेम्स मरांडी, अनिल तूरी, राहुल दे, सुनील टुडू सहित अन्य मौजूद थे.
