15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोरियो हाट में नहीं बिकेगी शराब

पहल . सोना संताल समाज समिति ने खोला मारेचा, कहा दामिन डाक बंगला में बेची जाती है देसी शराब बोरियो : सोना संताल समाज समिति व मांझी परगना सरदार संघ के संयुक्त बैनर तले मंगलवार को विरेंद्र मुर्मू के नेतृत्व में बोरियो हाट में लगने वाले शराब भट्ठी पर शराब बंदी लेकर आंदोलन चलाया गया. […]

पहल . सोना संताल समाज समिति ने खोला मारेचा, कहा

दामिन डाक बंगला में बेची जाती है देसी शराब
बोरियो : सोना संताल समाज समिति व मांझी परगना सरदार संघ के संयुक्त बैनर तले मंगलवार को विरेंद्र मुर्मू के नेतृत्व में बोरियो हाट में लगने वाले शराब भट्ठी पर शराब बंदी लेकर आंदोलन चलाया गया. इस दौरान समिति के सदस्यों ने बोरियो हाट में पहुंचकर लोगों से शराबबंदी का आह्वान किया. दामिन डाक बंगला में आदिवासी द्वारा भारी संख्या देशी शराब बेची जाती है. इस संबंध में विरेंद्र मुर्मू ने बताया कि शराब से समाज पर बुरा असर पड़ता है. वहीं क्षेत्र को सुधारने व वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर सोना संताल समाज समिति व मांझी परगना सरकार संघ द्वारा शराब बंदी का आह्वान किया गया.
हाट में भारी संख्या में शराब बेचने वालों से शांतिपूर्ण अपील कर शराब बिक्री पर रोक लगाने की अपील की गयी. मौके पर सिंधराय टुडू, पकु टुडू, तेरेसा मुर्मू, संझली किस्कू, तेरेसा मरांडी, मरांगकुडी बेसरा, ताला हांसदा, बेटका सोरेन सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इस दौरान प्रशासन व पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे. जिसमें एएसआइ महेंद्र चौबे, नवीन कुमार, जवान धीरेंद्र कुमार, नंदकिशोर महतो, मनसाहाजम, चौकीदार महेंद्र रजक, सुंदर किस्कू सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें