विरोध . क्रशर मालिक पर आदिवाासियों ने लगाया जमीन हड़पने का आरोप
Advertisement
ग्रामीणों ने क्रशर प्लांट बंद कराया
विरोध . क्रशर मालिक पर आदिवाासियों ने लगाया जमीन हड़पने का आरोप अदरो गांव के पास तेतरिया पहाड़ पर स्थित भाजपा नेता के क्रशर प्लांट को आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने डुगडुगी बजाकर बंद करा दिया है. क्रशर मालिक पर आदिवासियों की जमीन पर पत्थर व गिट्टी रखकर बंजर बनाने का आरोप है. ग्रामीण […]
अदरो गांव के पास तेतरिया पहाड़ पर स्थित भाजपा नेता के क्रशर प्लांट को आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने डुगडुगी बजाकर बंद करा दिया है. क्रशर मालिक पर आदिवासियों की जमीन पर पत्थर व गिट्टी रखकर बंजर बनाने का आरोप है. ग्रामीण जमीन की मापी की भी मांग कर रहे थे.
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को अदरो गांव के निकट तेतरिया पहाड़ पर स्थापित भाजपा नेता दिनेश पटेल के क्रशर प्लांट को बंद करा दिया है. बताया जाता है कि बुधवार सुबह से ही ग्रामीणों ने डुगडुगी बजाकर अदरो गांव के आसपास के गांव झरनाटोली, आदरो, लोहंडा, तेतरिया, छोटा तेतरिया, बड़ा पंचगढ़, बड़ा तौफिर गांव से सैकड़ों की संख्या में दिनेश पटेल के क्रशर के निकट जमा हो गये और क्रशर मालिक के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे.
घटनास्थल पर मौजूद पूर्व जिप सदस्या रीता रानी हेंब्रम ने बताया कि क्रशर मालिक के द्वारा ग्रामीण आदिवासियों का जमीन को हड़पने की नीयत से मशीन से उत्पादित पत्थर व गर्दी को दूसरे की जमीन में गिराकर बंजर कर दिया है. वही गांव के शुकरा उरांव ने बताया कि क्रशर मालिक गांव के लोगाें को झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजवा दिया है.
बताया कि भाजपा नेता का धौंस दिखाकर अवैध रूप से पत्थर खनन करना चाहता है. इधर एक सप्ताह पूर्व गांव के दर्जनों पुरुष व महिला ग्रामीणों ने भाजपा नेता दिनेश पटेल के क्रशर पहुंच कर हल्ला बोला था. इस दौरान संजय पटेल व ऑपरेटर के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला जिरवाबाड़ी थाना में दर्ज कराया गया था. तीन नामजद आरोपित बधनु उरांव, एतवा उरांव व तेतय उरांव को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. इसके आक्रोश में आधा दर्जन गांव के लोग पुन:
क्रशर प्लांट को बंद करा दिया. वहीं पिछले मामले के अनुसार पुलिस ने संज्ञान लेते मामला को जमीनी विवाद बताया और बोरियो अंचलाधिकारी को पत्र लिख जमीन की मापी कराने की बात कही थी. सीओ हल्का कर्मचारी व अमीन भाजपा नेता दिनेश पटेल के क्रशर प्लांट पहुंच गये. परंतु आक्रोशित ग्रामीणों की मांग को समझते हुये मापी की तिथि आगे बढाने की बात पर सहमत होकर वापस लौट गये. ग्रामीणों ने पक्ष रखा था कि जिस की जमीन है. वह जेल में है. जेल से छूटने के बाद ही मापी होगी. इधर दूसरे पक्ष दिनेश पटेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने स्थल पर उपस्थित था.
आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर की नारेबाजी
डुगडुगी बजाकर विरोध जताते ग्रामीण.
कौन-कौन थे मौैजूद
सुकरा उरांव, पूर्व जिप सदस्या रीता रानी, प्रधान सहदेव उरांव, राजकुमार मुंडा, सुरजोदेवी, हीरा मुनी देवी, कांदा देवी, बालो हेंब्रम, स्टीफन हेंब्रम, श्रील मुर्मू, बबलू मुर्मू, पिंकु मुर्मू, बुरंगा उरांव, रतनी देवी, बिरसा मुंडन, कोड उरांव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
क्या कहते हैं सीओ
प्रशिक्षु दंडाधिकारी सह सीओ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत जमीन की मापी होनी थी. ग्रामीणों ने कहा कि जमीन मालिक जेल से निकलने के बाद ही सही मापी होगी. अब पुन: दोनों पक्ष के रहने पर ही मापी होगी. और इस की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी जायेगी.
क्या कहते हैं क्रशर मालिक
भाजपा नेता दिनेश पटेल ने बताया कि यह हमारे साथ अन्याय हो रहा है. पहले मुझ पर जानलेवा हमला हुआ. अब व्यवसाय को ही बंद कर दिया है. कुछ लोग के शह पर कार्य हो रहा है. लेकिन इस पर ध्यान दिया जा रहा है.
क्या कहते हैं प्रधान
छोटा तेतरिया गांव के प्रधान सहदेव उरांव ने बताया कि पुलिस द्वारा समझौता की बात कह कर तीन लोगों को जेल भेज दिया है, जो गलत है. निष्पक्ष जांच हो आदिवासी की जमीन हड़पने की कोशिश न करे और अवैध रूप विस्फोटक पदार्थ का उपयोग न करें.
प्रधान सहदेव उरांव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement