गोहलबाड़ी में महिला के गला रेतने के मामले में आया नया मोड़
गाय के बछड़ा के लिए घटना को अंजाम देने की बात आयी सामने पति ने अज्ञात अपराधियों पर हत्या का प्रयास करने का दर्ज कराया था मामला उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के गोहलबाड़ी मनिहारीटोला में रविवार देर रात एक 35 वर्षीय विवाहिता की गला रेतकर हत्या करने का प्रयास के मामले में एक चौंका […]
गाय के बछड़ा के लिए घटना को अंजाम देने की बात आयी सामने
पति ने अज्ञात अपराधियों पर हत्या का प्रयास करने का दर्ज कराया था मामला
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के गोहलबाड़ी मनिहारीटोला में रविवार देर रात एक 35 वर्षीय विवाहिता की गला रेतकर हत्या करने का प्रयास के मामले में एक चौंका देने वाला सच सामने आया. इलाजरत महिला होश में आने के बाद पुलिस पदाधिकारी को बयान दिया कि महज एक गाय के बछड़े के लिए ससुर, सास व ननद ने मिलकर महिला का गला रेतने का प्रयास किया था.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि बीते रविवार रात उसके कमरे में ससुर शेख मोहम्मद, सास अयतन बीवी व ननद जर्जीना बीवी घुस आये और कमरे में जल रही लाइट को बंद कर दी. अंधेरे में तीनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया. उसने यह भी बताया है कि मैं बहुत चीखती रही चिल्लाती रही फिर भी ससुर ने गला काट दिया.
मामले में राधानगर थाना पुलिस ने सोमवार को ही पीड़िता के पति अब्दुल मन्नान के बयान अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस हर एक पहलू पर जांच कर रही है. इस मामले में पीड़िता के आरोप के बाद अब परिजनों से भी पूछताछ की जायेगी.