11 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

क्राइम. मामला दियारा क्षेत्र में दर्जनों चक्र गोली चलाने का साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर सहित आसपास के गांव में मंगलवार को कलाई लूट को लेकर दर्जनों चक्र गोली चलने की सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी बी तिर्की व पुअनि गीता सिंह के नेतृत्व में दल-बल के साथ नाव के सहारे रामपुर दियारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 5:58 AM

क्राइम. मामला दियारा क्षेत्र में दर्जनों चक्र गोली चलाने का

साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर सहित आसपास के गांव में मंगलवार को कलाई लूट को लेकर दर्जनों चक्र गोली चलने की सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी बी तिर्की व पुअनि गीता सिंह के नेतृत्व में दल-बल के साथ नाव के सहारे रामपुर दियारा पहुंचे. जहां लगभग दर्जन कर लोग हसुआ से कलाई काट रहे थे. पुलिस ने 11 लोगों को पूछताछ हेतु हिरासत में लेकर मुफस्सिल थाना लायी है. इस संबंध में थाना प्रभारी बी तिर्की ने बताया कि सूचना मिली थी
कि अपराधियों द्वारा कलाई लूटने को लेकर गोलीबारी की गयी है. सूचना पाते ही पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर गया जहां कुछ लोगों द्वारा कलाई काटा जा रहा था जिसे पूछताछ हेतु थाना लाया गया है. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण राजाराम सिंह व तौफिकक अली ने बताया कि 9 दिसंबर को हम लोगों ने ही एसपी से मिलकर कलाई लूट से बचाने की गुहार लगायी थी परंतु पुलिस ने हमलोगों को जबरन उठाकर ले आयी. जबकि पगला यादव जैसे बड़े अपराधियों के गिरोह द्वारा आये दिन गोली चला कर कलाई लूट रहा है.
पीड़िता ने सास, ससुर व ननद पर लगाया गला रेतने का आरोप

Next Article

Exit mobile version