गोली चलने के बाद कल पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया था
Advertisement
हिरासत में लिए 11 आराेपितों को भेजा गया जेल
गोली चलने के बाद कल पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया था पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल गिरफ्तार आरोपित अपने को बता रहे बेकसूर पुलिस पर लगाया फंसाने का आरोप साहिबगंज : दो दिनों से गंगा के उस पार दियारा क्षेत्र में अपराधियों द्वारा कलाई लूटने को लेकर दर्जनों चक्र गोलियां […]
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
गिरफ्तार आरोपित अपने को बता रहे बेकसूर
पुलिस पर लगाया फंसाने का आरोप
साहिबगंज : दो दिनों से गंगा के उस पार दियारा क्षेत्र में अपराधियों द्वारा कलाई लूटने को लेकर दर्जनों चक्र गोलियां चलाने के मामले में एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की के नेतृत्व में मंगलवार को रामपुर टोपरा, दुर्गास्थान टोला सहित कई गांव में छापामारी की. इस दौरान कलाई काटते 11 लोगों को पकड़ कर मुफिस्सल थाना लाया गया था. जिनसे 24 घंटे तक पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभाारी विनोद तिर्की ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा 11 लोगों को पकड़कर लाया गया था. जिसे गहण पूछताछ के बाद प्रथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया.
वहीं गिरफ्तार लोगों का आरोप है कि पुलिस हमें जबरन फंसा रही है. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि पुलिस ग्रामीणों पर आत्याचार कर रही है. हमलोग अपने अपने जमीन पर अपना फसल काट रहे थे. इसी क्रम में मुफस्सिल थाना पुलिस ने हमलोगों को पूछताछ करने के बहाने थाना लायी और गलत आरोप लगाकर जेल भेज दिया है. जबकि हम ग्रामीणों की ओर से नौ दिसंबर को रामाराम सिंह और तौफिक अली के नेतृत्व में एसपी से मिलकर अपने जमीन का कलाई लूट का मामला से अवगत कराया था. यदि हमलोग लुटेरे होते तो क्या एसपी से मिलते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement