बायसी मंदिर में दानपेटी तोड़कर हुई हजारों की चोरी
साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के कमल टोला मुहल्ले के निकट बायसी काली मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी कर ली है. ज्ञात हो कि उक्त मंदिर में चोरी का यह दूसरी घटना है. चोरी के मामले की जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारिन सोनी देवी, अरुण […]
साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के कमल टोला मुहल्ले के निकट बायसी काली मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी कर ली है. ज्ञात हो कि उक्त मंदिर में चोरी का यह दूसरी घटना है.
चोरी के मामले की जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारिन सोनी देवी, अरुण चौधरी, धमेंद्र कुमार, सियाराम मिश्र ने संयुक्त रूप से नगर थाना मे आवेदन देकर अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी करने की मांग की. नगर थाना प्रभारी विनोदानंद सिंह ने बताया कि सअनि शराफत खान को जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है. बहरहाल जिले के राजमहल के मंडई, बरहरवा के बिंदुधाम मंदिर, कोटालपोखर के मंदिर के बाद साहिबगंज मे एक बार फिर मंदिर में चोरी की घटना घटने से लोगों में आक्रोश है.