अधिकार के लिए बोला हल्ला

राजमहल : मंगलवार को अधिकार के लिए संघर्ष के संकल्प के तहत आजसू पार्टी ने एक दिवसीय हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रखंड परिसर में मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व केंद्रीय समिति सदस्य केदार महतो कर रहे थे. मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के विधानसभा प्रभारी कृ ष्णा महतो ने बताया कि क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 2:18 AM

राजमहल : मंगलवार को अधिकार के लिए संघर्ष के संकल्प के तहत आजसू पार्टी ने एक दिवसीय हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रखंड परिसर में मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व केंद्रीय समिति सदस्य केदार महतो कर रहे थे. मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के विधानसभा प्रभारी कृ ष्णा महतो ने बताया कि क्षेत्र की जनता की रोजमर्रा कार्य का निष्पादन विभाग द्वारा समय पर नहीं किया जाता है.

झारखंड में सेवा देने की गारंटी अधिनियम प्रभावी है. इसके तहत आय, जाति व आय प्रमाण पत्र प्रखंड कार्यालयों द्वारा 165 दिनों के अंदर दिया जाना है. लेकिन प्रमाण पत्र के लिए लोगों को महीनों कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. प्रदर्शन के बाद एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम सात सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा.

मौके पर प्रदीप महतो, चंद्रशेखर भौमिक, देवनारायण पांडे, जगदीश कुमार साहा, मनबोध सिंह, बसंती देवी, नसीमा बीबी, कौशल्या देवी आदि उपस्थित थे.

उधवा प्रखंड परिसर में एक दिवसीय हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के उपरांत राज्यपाल के नाम मांग पत्र बीडीओ शैलेंद्र कुमार रजक को सौंपा गया. मौके पर डॉ तौहीद आलम, ओमप्रकाश महतो, मो इकबाल, सुबोल मंडल, बैजनाथ मंडल, फैजन शेख आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version