नियमित हों दैनिक वेतनभोगी

साहिबगंज : झारखंड लोकल बॉडीज एंपलाइज फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अनूप लाल हरि सहित असंतुष्ट कर्मचारी मंगलवार से 4 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण शहर में गंदगी और कूड़े का अंबार लग गया है. धरना को संबोधित करते हुए नप के अनूप लाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 2:18 AM

साहिबगंज : झारखंड लोकल बॉडीज एंपलाइज फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अनूप लाल हरि सहित असंतुष्ट कर्मचारी मंगलवार से 4 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण शहर में गंदगी और कूड़े का अंबार लग गया है.

धरना को संबोधित करते हुए नप के अनूप लाल हरि ने कहा कि पिछले दिनों बोर्ड की बैठक में आमद की राशि का 50 प्रतिशत वेतन व 50 प्रतिशत विकास मद में खर्च करने का निर्णय लिया गया है. उनकी मांग है कि पहले नौ माह का वेतन भुगतान करें, तब यह कानून लागू करें. श्री हरि ने कहा कि नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान को पिछले दिनों चार सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पायी है.

25 फरवरी से राज्य के तमाम हड़ताली कर्मी मंत्री नगर विकास विभाग के निवास पर मांगों की प्राप्ति तक धरना पर बैठेंगे. नप कर्मियों के शिष्टमंडल ने डीसी से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा.

क्या है मांगें

दैनिक वेतनभोगी कर्मी को एक मुश्त नियमित किया जाय, स्थापना मद वेतन भत्ता, पेंशन, ग्रेच्युटी आदि पर व्यय की पूर्ण राशि सरकार अपने कोष से वहन करे, तमाम निकायों के स्वीकृत पदों विलोपित संबंधित आदेश वापस लेकर तमाम अनुकंपा की नियुक्ति लंबित मामले निष्पादित करने एवं सभी पद पूर्ण जीवित किया जाय, गोड्डा सहित स्थानांतरित कर्मियों का स्थानांतरण आदेश रद्द करते हुए निकायों में स्थानांतरण आदेश पर पूर्ण रोक लगाया जाये.

धरना में शिव हरि, मो हाकिम, सपन सरकार, मदन प्रसाद, मंगल हरि, दीपक हरि, पंचू हरि, अनिल हरि, राजकुमार सिंह, मंजर अंसारी, सुमित्र मेहतरानी, मरछिया मेहतरानी, रूपा गुप्ता राजकिशोर पासवान, शिव पूजन मंडल, मंसूर अंसारी, लीला मेहतरानी, राखी, शांति, रेणु मेहतरानी, भोला मंडल, सुभाष चंद्र सिंह, प्रदीप आचार्य, लक्ष्मण तांती आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version