अगलगी में घर जलकर राख, हजारों की क्षति
उधवा/साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना गांव में मंगलवार को अचानक गांव के पूर्व मुखिया मुस्तफा के पुत्र मो फैयज के बासा में रखी भूंसा आग लग गयी. जिसे सूचना पाकर स्थानीय लोगो ने अपने स्तर आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं आधा घंटा के विलंब से दमकल भी सूचना पाकर घटना स्थल […]
उधवा/साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना गांव में मंगलवार को अचानक गांव के पूर्व मुखिया मुस्तफा के पुत्र मो फैयज के बासा में रखी भूंसा आग लग गयी. जिसे सूचना पाकर स्थानीय लोगो ने अपने स्तर आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं आधा घंटा के विलंब से दमकल भी सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंच कर बासा में लगीआग को बुझा दिया. इस मौके पर उपस्थित पूर्व मुखिया के पुत्र मो फैयाज ने बताया कि आग कैसे लगी पतानहीं चल पाया परंतु बासा में मवेशी के लिये रखा गया भूंसा व खेत में पानी पटाने के लिये उपयोग में लाये जाने वाला पंपिंग सेट भी जल गया. जिससे अनुमानित पच्चास हजार रुपये का नुकसान हुआ हे.
राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण बेगमगंज पंचायत अंतर्गत सीताराम मंडल टोला गांव में सोमवार देर रात अगलगी की घटना में एक घर जलकर राख हो गया. सिताराम टोला निवासी निपेन मंडल के घर में सोमवार की मध्यरात्रि अचानक आग लग गई. जो तेजी से फैलते हुये पूरी घर को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें घर का सामान सहित चार बकरी जल कर मर गयी. वही एक मवेशी भी आंशिक रूप से जल गयी. जब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जाता तब तक घर पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी. राजस्व कर्मचारी महेशचौधरी घटनास्थल पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया.