जनवरी में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे गंगापुल का शिलान्यास
वित्त व योजना सचिव, एसबीएम निदेशक व समाज कल्याण सचिव ने की समीक्षा, कहा बैंक खाता खोलने, आधार कार्ड बनाने, आधार सीडिंग व मोबाइल रजिस्ट्रेशन सौ फीसदी करने का निर्देश साहिबगंज : जनवरी 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साहिबगंज-मनिहारी गंगापुल का शिलान्यास करेंगे. उसके पूर्व साहिबगंज में वित्तीय समायोजन पूर्ण होना है. उक्त बातें […]
वित्त व योजना सचिव, एसबीएम निदेशक व समाज कल्याण सचिव ने की समीक्षा, कहा
बैंक खाता खोलने, आधार कार्ड बनाने, आधार सीडिंग व मोबाइल रजिस्ट्रेशन सौ फीसदी करने का निर्देश
साहिबगंज : जनवरी 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साहिबगंज-मनिहारी गंगापुल का शिलान्यास करेंगे. उसके पूर्व साहिबगंज में वित्तीय समायोजन पूर्ण होना है. उक्त बातें झारखंड सरकार के वित्तीय एवं योजना सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को साहिबगंज पहुंचने पर पदाधिकारियों से कही. श्री सिंह ने बताया कि नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री का पूरा फोकस कैशलेस लेन-देन पर है. इसका सीधा संबंध लोगाें के बैंक खाते से हैं. इसलिये हमें सौ फीसदी लोगाें का बैंक एकाउंट 31 दिसंबर से पूर्व खोल देना है.
यदि प्रधानमंत्री साहिबगंज पहुंचे और लोगों से पूछा कि आप सबों का बैंक खाता खुल गया तो प्रधानमंत्री को यह सुनने को नहीं मिले कि किसी का बैंक खाता नहीं खुला है. सौ फीसदी लोगों का आधार बनाना है. हालांकि आधार निर्माण में साहिबगंज की अच्छी स्थिति है लेकिन सौ फीसदी नहीं है और इसे सौ फीसदी करना है. वित्तीय समावेशन का अर्थ यह है कि सरकार जितना भी लेनदेन कर रही है वह कैशलेस हो सके और इसे बढ़ावा देने के लिये प्रधानमंत्री जनधन योजना में 105 फीसदी बैंक खाता खोला जाना था जो अब तक 50 फीसदी है. इसके साथ सभी जनधन खाता धारकों को रुपे कार्ड सौ फीसदी देना था जो अब तक पूर्ण नहीं हुआ. इस कार्य को हमारे सभी बैंक कर्मी अगले 15 दिनों में मिशन मोड में करेंगे और 31 दिसंबर तक सभी जनधन खाता धारकों में रूपे कार्ड का वितरण 100 फीसदी करना है. बैंक खाता, आधार निर्माण, आधार सीडिंग व मोबाइल रजिस्ट्रेशन सौ फीसदी करना है. एसबीएम मिशन निदेशक राजेश शर्मा ने पीएचइडी व यूएनडीपी को शौचालय निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. यूएनडीपी के कार्य शैली पर नाराजगी जताते हुए मिशन निदेशक ने कहा कि इसके 150 आदमी जिले में कार्य कर रहे हैं इसके बाद भी नमामि गंगे के तहत 78 गांवों को ओडीएफ नहीं कर सकेंगे. श्री शर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि कुछ खास गांवों को यूएनडीपी और पीएचइडी चिह्नित कर उसे ओडीएफ करें, ताकि प्रधानमंत्री के आने पर हम एक आंकड़ा पीएम को देकर कह सकें कि वह गांव ओडीएफ हो गया. साहिबगंज जिले में एसबीएम पर काम सबसे खराब है. इसलिये आप सब डीसी के साथ कार्य योजना बनाकर अपनी प्रगति की रोज रिपोर्ट करेंगे. यूएनडीपी के मैशन का पांच ग्रुप को ट्रेनिंग दिया है. एसएचजी पर पूरा निर्भर नहीं रहना है. यदि कोई व्यक्तिगत रूप से भी बनाना चाहे तो उसे प्रोत्साहित करें.
समाज कल्याण सचिव ने किया निरीक्षण : मंगलवार को सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से आये सचिवों में समाज कल्याण व सामाजिक सुरक्षा सचिव मुखमित सिंह भाटिया ने जिले में चल रही कई कल्याण योजनाआें का स्थल निरीक्षण किया. इसमें सकरीगली स्थित कई आंगनबाड़ी व बोरियो प्रखंड में बन रहे वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रामनिवास सिंह शामिल थे.