जिरवाबाड़ी थाना पहुंची कटिहार पुलिस

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना द्वारा पिछले दिन चानन गांव में छापामारी के क्रम में सोना चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजी थी. जिसको लेकर कटिहार पुलिस सोमवार को सूचना पाकर जिरवाबाड़ी थाना पहुंच कर घटना की जानकारी ली. वहीं जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व साक्षरता मोड़ व चानन गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 5:35 AM

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना द्वारा पिछले दिन चानन गांव में छापामारी के क्रम में सोना चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजी थी. जिसको लेकर कटिहार पुलिस सोमवार को सूचना पाकर जिरवाबाड़ी थाना पहुंच कर घटना की जानकारी ली. वहीं जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व साक्षरता मोड़ व चानन गांव में पुलिस पर गोलीबारी के मामले में चानन गांव में आरोपितों की गिरफ्तारी को

लेकर छापेमारी की जा रही थी. इस क्रम में एतवारी रविदास को संदिग्ध अवस्था में देखने पर उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद उसके घर से कटिहार के मेन रोड चौक के निकट छह माह पूर्व ज्वेलरी दुकान में हुई लूटपाट का माल रखा था. जिसे बरामद किया गया. शिनाख्त के लिये कटिहार पुलिस को बुलाया गया था. जिसे आभूषण व्यापारी ने भी पहचान की.

Next Article

Exit mobile version