प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने कहा

साहिबगंज : राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे हो गये. लेकिन विकास की नाम पर कुछ नहीं हुआ है. खासमहल का मुद्दा भी सुलझ नहीं पाया है. नोटबंदी का लाभ अमीर लोगों को मिल रहा है. गरीब दो हजार के लिए लाइन में खड़े हैं. ये बातें कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बजरंगी प्रसाद यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 5:36 AM

साहिबगंज : राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे हो गये. लेकिन विकास की नाम पर कुछ नहीं हुआ है. खासमहल का मुद्दा भी सुलझ नहीं पाया है. नोटबंदी का लाभ अमीर लोगों को मिल रहा है. गरीब दो हजार के लिए लाइन में खड़े हैं. ये बातें कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बजरंगी प्रसाद यादव ने सोमवार को भरतिया कॉलोनी स्थित आवास पर पत्रकारों से से कही. गंगापुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. विधि व्यवस्था चौपट है. केंद्र सरकार विजय माल्या व ललित मोदी का ऋण माफ कर रही है.

लेकिन आज पूरे देश में आरबीआइ द्वारा जारी निर्देश के तहत 49 प्रतिशत लोगों के बीच बैंक में खाता नहीं है. कैशलेस की बातें बेईमानी है. यूपी, पंजाब चुनाव को देखते हुए नया सिगुफा छोड़ा है. सीमा पर सैनिक शहीद हो रहे हैं. इस पर ध्यान किसी का नहीं जा रहा है. साहिबगंज शहर में हाजीपुर भीठा से शोभनपुर भट्ठा किशनप्रसाद होकर पीडब्लूडी के तहत बन रही सड़क में अनियमितता है. कई ग्रामीणों को जमीन का मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है. अगर एक सप्ताह के अंदर मुआवजा नहीं दिया गया

तो पांच जनवरी के बाद आंदोलन सड़क पर उतर कर किया जायेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष मुफक्कर हुसैन, वरीय नेता विश्वनाथ तिवारी, हरेराम ओझा, मुर्शाद अली, कलीमुद्दीन, कृष्णा शर्मा, दारा यादव, बबलू तिवारी, मिथिलेश कुमार, चुन्नु सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version