नहीं चलेगा खासमहल को थोपने का प्रयास
रोष. खासमहल उन्मूलन मुद्दे को लेकर बुद्धिजीवियों ने गांधी चौक से निकली रैली, कहा साहिबगंज : साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा यहां के भोले-भाले रैयतों की जमीन खासमहल की आड़ लेकर लगातार हड़पी जा रही है. न तो इसके लिए कोई कानूनी प्रक्रिया अपनायी जाती है. न ही बाजार भाव के हिसाब से मुआवजा ही दिया […]
रोष. खासमहल उन्मूलन मुद्दे को लेकर बुद्धिजीवियों ने गांधी चौक से निकली रैली, कहा
साहिबगंज : साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा यहां के भोले-भाले रैयतों की जमीन खासमहल की आड़ लेकर लगातार हड़पी जा रही है. न तो इसके लिए कोई कानूनी प्रक्रिया अपनायी जाती है. न ही बाजार भाव के हिसाब से मुआवजा ही दिया जाता है. ये बातें खासमहल मुद्दे को लेकर निकली रैली का नेतृत्व कर रहे ललित स्वदेशी ने कही.
शहर के गांधी चौक से रैली निकली जो पटेल चौक, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी थाना होते हुए समाहरणालय पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में 30 दिनों के अंदर खासमहल को जंजीर से मुक्त करने की मांग की गयी है. नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. संबोधित करते हुए ललित स्वदेशी ने कहा कि साहिबगंज आने वाले मंत्रियों ने बार-बार आश्वासन दिया पर कोई काम नहीं आया.
हाल में आये राजस्व मंत्री झारखंड सरकार एवं स्थानीय विधायक अनंत कुमार ओझा द्वारा भी जनता को यही आश्वासन देकर रखा गया. अब जिलेवासियों का सब्र टूट रहा है और यदि शांतिपूर्ण ढंग से इसका समाधान नहीं किया जाता है. तो इसकी सारी जवाबदेही स्थानीय प्रशासन व सरकार की होगी. अवसर पर शिवशंकर झा, ललित स्वदेशी, जयप्रकाश सिन्हा, मनोज गोड, श्याम सुंदर पोद्दार, सरस्वती देवी, सुनील भरतिया, आनंद मोदी, सरफराज आलम, कपील देव , दिलीप गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.
30 दिन का अल्टीमेटम, नहीं तो आंदोलन
समाहरणालय पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा
30 दिनों के अंदर खासमहल जमीन विवाद को हल करने की मांग
रैली निकाल नारेबाजी करते लोग.