राजनीतिक दल कर रहे सीबीआइ जांच की मांग

शनिवार को इसीएल कोयला खनन क्षेत्र में पुतला दहन करते झामुमो कार्यकर्ता व समर्थकों के साथ पहुंचे झाविमो महासचिव पोड़ैयाहाट. पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने लिया खदान क्षेत्र का जायजा बोआरीजोर : राजमहल कोल खदान में हुए हादसे का जायजा लेने शनिवार को जेवीएम के पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ललमटिया पहुंचे. उनके साथ पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2017 2:14 AM

शनिवार को इसीएल कोयला खनन क्षेत्र में पुतला दहन करते झामुमो कार्यकर्ता व समर्थकों के साथ पहुंचे झाविमो महासचिव पोड़ैयाहाट.

पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने लिया खदान क्षेत्र का जायजा
बोआरीजोर : राजमहल कोल खदान में हुए हादसे का जायजा लेने शनिवार को जेवीएम के पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ललमटिया पहुंचे. उनके साथ पार्टी के दर्जनों नेता थे. करीब तीन घंटे में खदान क्षेत्र का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद मुख्यमंत्री का गोड्डा नहीं आना दु:खद है. क्या और ज्यादा लोगों की जान जाने के बाद ही उनका हृदय परिवर्तित होता. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आॅपरेशन का काम किया जा रहा है,
छह माह से ज्यादा समय रेस्क्यू में लग जायेगा. मुख्य सचिव व डीजीपी ने डीजीएमएस को जांच का आदेश दिया है. इस तरह की जांच बिल्ली के हाथ में दही का कटोरा थमाने वाली है. श् हर हाल में इसकी जांच जजों की कमेटी बनाकर की जाये. कोल माइनिंग एक्ट 1985 का अनुपालन इसीएल द्वारा नहीं किया गया है. इस कारण अविलंब दोषियों के खिलाफ 302 का मामला दर्ज करा गिरफ्तार किया जाये. इस अवसर पर सूर्य नारायण हांसदा, नीलमनी मुर्मू, धनंजय यादव, बेणु चौबे आदि मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version