कैंडल जलाकर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना
राजमहल परियोजना खदान हादसे के मृतकों की याद में शोक सभा आयोजित साहिबगंज : शहर के पटेल चौक पर सोमवार को संध्या 5 बजे सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में राजमहल परियोजना के कोल माइंस हादसे में मृतकों की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कैंडल […]
राजमहल परियोजना खदान हादसे के मृतकों की याद में शोक सभा आयोजित
साहिबगंज : शहर के पटेल चौक पर सोमवार को संध्या 5 बजे सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में राजमहल परियोजना के कोल माइंस हादसे में मृतकों की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. बुद्धीजीवियों ने दो मिनट का मौन भी रखा. सामाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव ने कहा कि सरकार द्वारा मारे गये लोगों के प्रति सुधि नहीं ली गयी है. मांग करते है
कि अविलंब सरकार इन मजदूरी व कर्मी के परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाये. उन्होंने घटना की अविलंब सीबीआइ जांच की मांग की है. मौके पर अभिक्राम सिंह, सेवा निवृत शिक्षक मुरलीधर ठाकुर, अनवर अली, गोपाल चौखानी, सुरेंद्र यादव, महेंद्र पासवान, अरुण बेसरा, अरविंद गुप्ता, रंधीर सिंह, ओम भरतिया, अनंत सिन्हा, संदीप गुप्ता, मो कलाम, नेपाली यादव, अजीत वर्मा आदि शामिल थे.