नये साल का जश्न मनाने के दौरान जंग, दो घायल
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी धंगडसी मुहल्ले में एक जनवरी को पिकनिक में दोस्तों के बीच हुये विवाद मामले में सोमवार को दोपहर तीन बजे आपस में जमकर मारपीट की घटना हुई. मारपीट की घटना में छोटू पासवान ने मोनू पासवान के बांये साइड कनपट्टी में भाला मार कर गंभीर रूप से […]
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी धंगडसी मुहल्ले में एक जनवरी को पिकनिक में दोस्तों के बीच हुये विवाद मामले में सोमवार को दोपहर तीन बजे आपस में जमकर मारपीट की घटना हुई. मारपीट की घटना में छोटू पासवान ने मोनू पासवान के बांये साइड कनपट्टी में भाला मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलावस्था में परिजनों द्वारा मोनू को जिला अस्पताल में भरती कराया गया. साथ ही घायल के परिजनों द्वारा घटना की सूचना ओपी थाना पुलिस को दे दिया गया.
घायल मोनू के बाये कनपट्टी में भाला का गहरा जख्म आया है व नाक पर भी चोट आयी है. वहीं छोटू पासवान के हाथ व शरीर में चोट लगी है. घटना के संबंध में घायल छोटू पासवान ने बताया कि एक जनवरी को पिकनिक मनाने के क्रम में बाजा बजाने को लेकर अमित पासवान के पुत्र छोटू पासवान के साथ बाजा वाला बिट्टू ठाकुर के साथ झगड़ा हो गया था. छोटू पासवान ने बीयर की बोतल से बाजा वाला बिट्टू ठाकुर को घायल कर दिया था और सोमवार को दोपहर तीन बजे छोटू पासवान, गुड्डू पासवान व रोहित पासवान हमलोगां के साथ मारपीट करने लगा. छोटू ने भाला से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.