11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इसीएल प्रबंधक पर दर्ज हो हत्या का मामला : कांग्रेस

महगामा : राजमहल हाउस के गेट के सामने महगामा में खदान हादसे को लेकर सोमवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. इस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने किया. उन्होंने इस दुर्घटना के इसीएल को सीधे जिम्मेवार ठहराया और प्रबंधन पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जानबुझ […]

महगामा : राजमहल हाउस के गेट के सामने महगामा में खदान हादसे को लेकर सोमवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. इस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने किया. उन्होंने इस दुर्घटना के इसीएल को सीधे जिम्मेवार ठहराया और प्रबंधन पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की.

उन्होंने कहा कि जानबुझ कर प्रशासन ने दोषियों पर बेलेबुल सेक्शन के तहत केस दर्ज किया है. इससे साफ जाहिर होता है कि दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. धारा हटाकर 302 का मुकदमा दर्ज होनी चाहिये. साथ ही कहा कि आउटसोर्सिंग का धंधा अब इसीएल में किसी भी हाल में नहीं चलना चाहिये. रेस्क्यू सिर्फ दिखावे के लिये ही चलाया जा रहा है. प्रशासन जान बुझ कर नौटंकी कर रहा है. जिस तेजी से रेस्क्यू आपरेशन चलाया जाना चाहिये था. इससे पूर्व भी राजमहल परियोजना में घटना हो चुकी है. लेकिन इसीएल प्रबंधन ने इस मामले से कोई सबक नहीं लिया. इसीएल प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक्सपर्ट होस्टल में दोषियों की जमकर खातिरदारी की जा रही है. मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा हर हाल में दे सरकार. इस अवसर पर कांग्रेसी नेता अरविंद झा, असलम फैज, अविनव कुमार सिंह, मो सरफराज, मोहित कुमार रवि, मो इकराम अंसारी, पुरब सिंह, रॉकी जायसवाल आदि थे.

नोटबंदी को लेकर थाली बजाओ कार्यक्रम आठ को
जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि नोटबंदी को लेकर जिला मुख्यालय में थाली बजाओ कार्यक्रम आठ जनवरी को किया जायेगा. नोटबंदी से देश को आर्थिक नुकसान हुआ है. साथ ही कई लोग इसके शिकार हुए हैं.
महगामा में धरना पर बैठीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका पांडेय सिंह व अन्य.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel