कुपोषित बच्चों को एमटीसी में भरती कराने का दिया निर्देश

एसआरएम टीम ने सदर सीएचसी में बैठक कर की वित्तीय व योजनाओं की स्थिति की समीक्षा साहिबगंज : राज्य से साहिबगंज आयी स्टेट रिव्यू मिशन की टीम ने बुधवार को एमसीएच परिसर स्थित सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमओआइसी, बीपीएम, बीडीएम, एएनएम, सहिया साथी के साथ बैठक कर वित्तीय व संचालित योजनाओं की स्थिति एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 6:35 AM

एसआरएम टीम ने सदर सीएचसी में बैठक कर की वित्तीय व योजनाओं की स्थिति की समीक्षा

साहिबगंज : राज्य से साहिबगंज आयी स्टेट रिव्यू मिशन की टीम ने बुधवार को एमसीएच परिसर स्थित सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमओआइसी, बीपीएम, बीडीएम, एएनएम, सहिया साथी के साथ बैठक कर वित्तीय व संचालित योजनाओं की स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा की. टीम प्रमुख डिप्टी डायरेक्टर डॉ प्रदीप बास्की ने कहा कि कुपोषण मामले में राज्य की स्थिति सही नहीं है. आपलोग कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कराने का कार्य करें. ताकि हमारा समाज व राज्य कुपोषण से मुक्त हो सके. रही बात सुरक्षित प्रसव का तो सुरक्षित प्रसव व शत प्रतिशत टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की पहली प्राथमिकता है. वहीं प्रधानमंत्री के पोर्टल पर गर्भवती माताओं की जांच व रजिस्टेशन में 50 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण नहीं करने वाले एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा गया.
वहीं टीम ने कुपोषण उपचार केंद्र व एमसीएच का निरीक्षण कर साफ सफाई के अलावे अन्य दिशा निर्देश दिये. बैठक में डिप्टी डायरेक्टर डॉ प्रदीप बास्की, एचआर सलाहकार अभिमन्यु प्रसाद, एसटीएम सुबोध कुमार, स्टेट आइइसी सलाहकार पंकज कुमार यादव, आरडीडी सह प्रभारी सीएस डॉ एलेक्सियस एक्का, एमओआईसी प्रभारी डॉ विजय हांसदा, डॉ महमूद आलम, बीपीएम मनोज यादव, बीडीएम सहित दर्जनों एएनएम सहिया साथी, बीटीटी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version