साहिबगंज : एमसीएच परिसर में प्रसव की व्यवस्था को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समाप्त किये जाने की लोगों की शिकायत मिलने पर रविवार को सुबह राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने एमसीएच का निरीक्षण किया. इस क्रम में एमसीएच के वार्ड में एक भी प्रसूता को नहीं देखने के बाद विधायक श्री ओझा ने ड्यूटी पर तैनात एएनएम से पूछा कि एक जनवरी से आज तक कितनी गर्भवती महिलाओं का प्रसव एमसीएच में कराया गया.
इस पर एएनएम ने बताया कि मात्र तीन महिलाअों का प्रसव कराया गया है. तब विधायक ने एमसीएच परिसर से ही प्रभारी सिविल सर्जन डॉ विजय हांसदा व डीएस डॉ सुरेश कुमार से फोन पर बात कर कहा कि जब पश्चिमी रेलवे फाटक का ओवरब्रिज नहीं बन जाता है तब तक एमसीएच में ही प्रसूता का प्रसव कराने की व्यवस्था को बनाये रखे. अगर इस प्रकार की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग नहीं करता है तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर विधायक के साथ भाजपा नेता रामानंद साह, गोपाल यादव, अनंत सिन्हा, हेमंत तांती, कुमार गौरव, सुनील यादव आदि उपस्थित थे.