असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर करें कार्रवाई

पीएम के कार्यक्रम को लेकर एसपी ने िकया अपराधगोष्ठी, कहा राजमहल : जिला में जल्द शुरू होगा हेल्पलाइन नंबर 100. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है. यह बातें राजमहल थाना क्षेत्र के कन्हैयास्थान में आयोजित जिला अपराधगोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक पी मुरूगन ने कही. श्री मुरूगन ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 6:21 AM

पीएम के कार्यक्रम को लेकर एसपी ने िकया अपराधगोष्ठी, कहा

राजमहल : जिला में जल्द शुरू होगा हेल्पलाइन नंबर 100. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है. यह बातें राजमहल थाना क्षेत्र के कन्हैयास्थान में आयोजित जिला अपराधगोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक पी मुरूगन ने कही. श्री मुरूगन ने कहा कि जिले के लोग किसी भी असुविधा में हेल्पलाइन नंबर 100 डायल कर पुलिस से सुविधा व सुरक्षा प्राप्त कर सकते है. उन्होंने कहा कि दियारा क्षेत्र में व हाइवे गश्ती तेज किया गया है. जिस कारण विधि व्यवस्था नियंत्रण में है.
लंबित कांडों का निष्पादन करें : पुलिस अधीक्षक श्री मुरूगन ने जिले सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि लंबित कांडों का निष्पादन कर फरार वारंटियों को जल्द गिरफ्तार करें. कुर्की जब्ती मामले का भी निष्पादन करने की बात कही. कहा कि संबंधित थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में गश्ती तेज कर बैंकों की सुरक्षा पर निगरानी रखें.
ये भी थे उपस्थित : अपराधगोष्ठी के दौरान मुख्यालय डीएसपी लनन प्रसाद, राजमहल एसडीपीओ अनुदीप सिंह, पुलिस निरीक्षक राजमहल आनंद कुमार सिंह, बरहरवा कपिलदेव प्रसाद केसरी, साहिबगंज नगर सुनील टोप्पो, बोरियो दिगंबर मांझी, बरहेट थाना प्रभारी मनोज कुमार, तालझारी थाना प्रभारी सीपी सिंह, राधानगर थाना प्रभारी यशवंत सिंह, बरहरवा थाना प्रभारी उमेश राम, कोटालपोखर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे.
सुरक्षा के मद्देनजर पदाधिकारियों को दिया निर्देश
पुलिस अधीक्षक श्री मुरूगन ने कहा कि साहिबगंज जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम प्रस्तावित है. हालांकि अभी तिथि तय नहीं हुई है. सुरक्षा के मद्देनजर जिले के एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी को संबंधित क्षेत्र से असमाजिक तत्वों को चिह्नित करने का आदेश दिया गया है. साथ ही अपराधियों की भी सूचि संधारित करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version