खासमहल उन्मूलन संघर्ष समिति 17 को देगी धरना

बैठक करते खासमहल उन्मूलन संघर्ष समिति के सदस्य. साहिबगंज : रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट में रविवार को खासमहल उन्मूलन संघर्ष समिति की बैठक अनवर अली की अध्यक्षता में हुई. 17 जनवरी की सुबह 11 बजे से टमटम स्टैंड में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. धरना से पहले विभिन्न वार्डों में संघर्ष समिति की वार्ड कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 6:22 AM

बैठक करते खासमहल उन्मूलन संघर्ष समिति के सदस्य.

साहिबगंज : रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट में रविवार को खासमहल उन्मूलन संघर्ष समिति की बैठक अनवर अली की अध्यक्षता में हुई. 17 जनवरी की सुबह 11 बजे से टमटम स्टैंड में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. धरना से पहले विभिन्न वार्डों में संघर्ष समिति की वार्ड कमेटी गठित की जायेगी. इसका दायित्व मो अनवर अली, ललित स्वदेशी, रामु पासवान, मनोज गाेंड, जयप्रकाश सिन्हा, अनिल कुमार यादव, प्रदीप गुप्ता, रामलगन यादव, सरफराज आलम, अनिमेश गुप्ता, श्याम सुंदर पोद्दार, वशिष्ठ नारायण साह, परशुराम सिंह, श्यामलाल राय, वशिष्ठ नारायाण यादव, अरविंद साह व संग्राम सिंह को दी गई है. खासमहल समाप्ति के लिए सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर समिति के कई सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version