15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे के साथ तेज हवा से परेशानी

मौसम का मिजाज. अगले सप्ताह और बढ़ सकती है ठंड कोहरे के बीच पछिया हवा से कनकनी बढ़ गयी है. पिछले एक सप्ताह में हर दो दिन तापमान गिर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह तक ठंड में कमी आने का अनुमान नहीं है. साहिबगंज : घने कोहरे के साथ चल रही पछुआ […]

मौसम का मिजाज. अगले सप्ताह और बढ़ सकती है ठंड

कोहरे के बीच पछिया हवा से कनकनी बढ़ गयी है. पिछले एक सप्ताह में हर दो दिन तापमान गिर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह तक ठंड में कमी आने का अनुमान नहीं है.
साहिबगंज : घने कोहरे के साथ चल रही पछुआ हवा के कारण जिले में कनकनी बढ़ गयी है. सुबह 10 बजे तक सड़कों पर वीरानी छायी रहती है. ठंड से सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी मजदूर व स्कूली बच्चों को हो रही है. पिछले एक सप्ताह में हर रोज गिर रहे दो डिग्री सेल्सियस तापमान के कारण सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह में भी स्थिति सुधरने का अनुमान नहीं है. रविवार को साहिबगंज का न्यूनतम पारा 09 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया थी.
अगामी मंगलवार से पारा और गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार शुक्रवार को तो पारा लुढ़ककर तीन डिग्री सेल्सियस पहुंच जायेगा. 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना है. घना कोहरा का सबसे ज्यादा असर रेल परिचालन पर पड़ रहा है. यात्री प्रमुख ट्रेनों के इंतजार में घंटों स्टेशनों पर इंतजार करते रहते हैं. ट्रेनों के आने की संभावित समय बढ़ते जाता है. वहीं फुटपाथी दुकानदारों व रिक्शा चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन की ओर से स्कूल बंद नहीं किये जाने के कारण स्कूली बच्चों को सुबह उठकर इस कड़ाके की ठंड और धुंधलके के बीच स्कूल जाना पड़ रहा है. इधर जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव ने परेशानी को देखते हुए सकरीगली सहित शहर के दर्जनों चौक-चौराहों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था की है.
तापमान पर एक नजर
दिन न्यूनतम अधिकतम
सोमवार 11 26
मंगलवार 09 24
बुधवार 07 22
गुरूवार 04 20
शुक्रवार 03 22
शनिवार 07 26
रविवार 09 29
सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा
ट्रेनों की रफ्तार भी पड़ी धीमी
जगह-जगह अलाव सेकते नजर आये लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें