आक्राशितों ने किया समाहरणालय का घेराव
राशन कार्ड नहीं मिलने पर बड़ासोनाका पंचायत के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन साहिबगंज : राशन कार्ड नहीं मिलने पर बरहरवा प्रखंड के बड़ासोनाका पंचायत के सैकडों ग्रामीणों ने सोमवार को समाहरणालय का घेराव किया. कोटालपोखर के जिला परिषद सदस्य जोहान मुर्मू के नेतृत्व में समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 2500 परिवार जो गरीबी […]
राशन कार्ड नहीं मिलने पर बड़ासोनाका पंचायत के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
साहिबगंज : राशन कार्ड नहीं मिलने पर बरहरवा प्रखंड के बड़ासोनाका पंचायत के सैकडों ग्रामीणों ने सोमवार को समाहरणालय का घेराव किया. कोटालपोखर के जिला परिषद सदस्य जोहान मुर्मू के नेतृत्व में समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 2500 परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं. सभी का पीला कार्ड था. अब कोई भी कार्ड नहीं मिला है. सस्ती दर पर अनाज नहीं मिलने के कारण ग्रामीण परेशान है. मौके पर हेमाजुदीन अंसारी, मो सत्तार अंसारी, जलाल, राजेंद्र साहा, मड़वारी हेंब्रम, जतीन अंसारी, फना मुर्मू, जमरा बीबी सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे.