पीएम के कार्यक्रम के दौरान मिले निर्बाध विद्युत आपूर्ति
डीसी ने की पदाधिकारियों व व्यवसायियों के साथ बैठक, कहा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन रेस हो गया है. इसको लेकर डीसी ने बुधवार को पदाधिकारियों व चेंबर के सदस्यों के साथ बैठक की. जिसमें डीसी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने पीएम के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पदाधिकारियों को […]
डीसी ने की पदाधिकारियों व व्यवसायियों के साथ बैठक, कहा
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन रेस हो गया है. इसको लेकर डीसी ने बुधवार को पदाधिकारियों व चेंबर के सदस्यों के साथ बैठक की. जिसमें डीसी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने पीएम के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पदाधिकारियों को व्यवसायियों से सहयोग मांगा.
साहिबगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन की मैराथन बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में विकास भवन के सभागार में डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया के अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त सभी को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को हमें एतिहासिक बनाना है. उनके आने से पूर्व सभी प्रकार की सुविधाओं को बेहतर करने को कहा. श्री चौरसिया ने कहा कि इस दौरान बिजली, मोबाइल नेटवर्क , निर्बाध मिलना चाहिए. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से एसपी ने भी सभी पदाधिकारीयो को कई जानकारी दी. वहीं नगरपालिका को सभी सुविधा दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
वहीं इस बैठक में सभी मोबाइल सर्विस प्रोसाइडों को साफ निर्देश दिया कि इस दौरान नेटवर्क बाधित ना हो. इसके बाद शहर के सभी होटल वयवसायी और चेम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक किया. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के आगमन पर 60 वीआइपी कमरों की आवश्यकता होगी. जिसके लिए शहर के कई होटल व्यवसायी से भी चर्चा की गयी. इस बैठक में एसपी पी मुरूगन , एसडीओ मृत्युंजन वर्णवाल, डीडीसी राजकुार, एसी अनमोल कुमार सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता शैलेन्द्र बेसरा, चेतन भरतीया, सुनील भरतीया, बोदी सिन्हा, नवीन भगत सहित कई लोग उपस्थित थे.
बैठक करते डीसी शैलेश कुमार चौरसिया, एसपी व अन्य.
मोबाइल नेटवर्क को लेकर भी किया सतर्क
होटल संचालकों से कहा: 60 वीआइपी कमरों की व्यवस्था रखें
नगरपालिका काे सभी सुविधाएं सुदृढ़ करने का निर्देश दिया
व्यवसायियों से सहयोग करने की अपील